Star khabre, Chandigarh; 19th April : रेलवे यात्रियों को अब चंडीगढ़, मोहाली और कालका रेलवे स्टेशनों पर बेहतर सुविधाएं मिलने जा रही हैं। इन तीनों स्टेशनों के कायाकल्प के अंतिम चरण में पहुंचने के बाद इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आई.आर.सी.टी.सी.) को यहां यात्रियों के लिए फूड प्लाजा, रेस्टोरेंट्स, फास्ट फूड यूनिट और फीडिंग रूम जैसी सुविधाएं शुरू करने की जिम्मेदारी दी गई है। आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर हरजोत सिंह संधू ने बताया कि तीनों स्टेशनों पर यात्रियों के लिए रिफ्रेशमेंट और खानपान से जुड़ी सुविधाएं जल्द ही शुरू कर दी जाएंगी। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर फीडिंग रूम की जिम्मेदारी भी आईआरसीटीसी को दी गई है।
धार्मिक रंग और पंजाबी संस्कृति की झलक
कालका रेलवे स्टेशन को विशेष रूप से धार्मिक दृष्टिकोण से रेनोवेट किया गया है। स्टेशन की इमारत को कालका माता मंदिर की शैली पर डिजाइन किया गया है। इसके मुख्य द्वार को तीन गुंबदों के साथ मंदिर की तर्ज पर तैयार किया गया है। अंदर पारंपरिक शैली की सजावट की गई है। यहां यात्रियों के लिए एसकेलेटर, वातानुकूलित प्रतीक्षालय, बुकिंग काउंटर और पार्किंग जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।
मोहाली स्थित साहिबजादा अजीत सिंह नगर स्टेशन को पंजाबी संस्कृति से जोड़ते हुए गुरुद्वारा शैली में डिजाइन किया गया है। स्टेशन भवन में सफेद रंग का प्रमुखता से इस्तेमाल किया गया है। साथ ही दिव्यांग-जन अनुकूल सुविधाओं के साथ विस्तारित प्लेटफॉर्म, वेटिंग एरिया और आधुनिक कैंटीन भी बनाई गई है।
स्टेशन निर्माण के बाद IRCTC को संचालन
अधिकारियों के मुताबिक, जैसे ही तीनों रेलवे स्टेशनों पर निर्माण कार्य पूरी तरह से पूरा हो जाएगा, आई.आर.सी.टी.सी. यहां यात्रियों के लिए फूड प्लाजा, फास्ट फूड यूनिट्स, वेटिंग रूम, फीडिंग रूम और रेस्टोरेंट्स जैसी आधुनिक सुविधाओं का संचालन शुरू करेगा।
News Source : DainikBhaskar