Star Khabre, Faridabad ; 21st December : केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भाजपा व्यापारमंडल प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष जगदीश भाटिया के आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा है कि उनके पुत्र देवेंद्र ने पार्टी कार्यकर्ता के नाते टिकट का आवेदन किया था। देवेंद्र ने विधानसभा चुनाव में भी टिकट मांगा था मगर जब पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो उन्होंने और उनके बेटे ने उस नए उम्मीदवार के लिए वोट मांगी जिसे क्षेत्र में कोई नहीं जानता था। गुर्जर ने कहा कि जगदीश भाटिया और उनके भाई पूर्व विधायक चंदर भाटिया ने हमेशा भाजपा के साथ विश्वासघात किया है।
चाहे ये पार्टी में रहे हों या नहीं। भाटिया बंधुओं ने अपने पिता हमारे आदर्श स्वर्गीय कुंदनलाल भाटिया के पार्टी समर्पण का भी ख्याल नहीं रखा। स्वर्गीय कुंदन लाल भाटिया फरीदाबाद जिला में सबसे पहले पार्टी के विधायक बने थे। इसके बाद उनके पुत्र चंदर भाटिया भी दो बार विधायक रहे। चंदर भाटिया ने पहले लोकसभा चुनाव में और विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों की खिलाफत की। खुद जगदीश भाटिया पिछले विधानसभा चुनाव में एनआइटी से और उनके भाई चंदर भाटिया बड़खल से टिकट मांग रहे थे। तब इन्हें परिवारवाद दिखाई नहीं दिया। पिछले डेढ़ साल से जगदीश भाटिया कभी मुख्यमंत्री मनोहर लाल तो कभी पार्टी के खिलाफ बोल रहे हैं। अब यह आरोप लगाकर तो भाटिया ने अति ही कर दी है। मैं पार्टी मंच पर इसकी शिकायत नहीं करता मगर पार्टी नेताओं को इस बाबत संज्ञान लेना चाहिए।