Shikha Raghav, Faridabad; 04th January : नगर निगम चुनाव में वार्ड 12 से पार्षद पद की उम्मीदवार चित्रांगना गौतम के भाटिया समर्थक इस समय असमजंस की स्थिति में नजर आ रहे हैं। मतदान को अब मात्र तीन दिन शेष बचे हैं लेकिन भाटिया समर्थक अभी तक यह तय नहीं कर पा रहे कि उन्हें अपना वोट किसे देना है। इसका मुख्य कारण उनमें भ्रम की स्थिति पैदा होना है।
दरअसल लगभग एक हफ्ते पहले तक भाटिया मतदाता नोटा (कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं) पर वोट करने का मन बना रहे थे लेकिन चित्रांगना गौतम ने जैसे ही अपने नाम के पीछे चित्रांगना गौतम भाटिया लिखा तो उनका मन थोड़ा बदलने लगा। इतना ही नहीं जब भाटिया समर्थकों ने पूर्व विधायक चंद्रर भाटिया, हाल ही में भाजपा से निष्कासित हुए जगदीश भाटिया, राजेश भाटिया का फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से चित्रांगना गौतम के साथ देखा तो वह चित्रांगना गौतम के बारे में सोचने लगे। लेकिन इस बात को अभी पांच दिन भी नहीं हुए कि पूर्व विधायक चंद्रर भाटिया, हाल ही में भाजपा से निष्कासित हुए जगदीश भाटिया, राजेश भाटिया का फोटो एक बार फिर सोशल मीडिया पर इसी वार्ड से पार्षद पद के लिए बसपा से उम्मीदवार पूनम देवी के साथ वायरल हो गया है। अब इन फ्लैक्स बोर्ड की तस्वीरें देख भाटिया मतदाता असमंजस में पड़ गए हैं।
वार्ड 12 में एक नंबर सी, डी और ई ब्लॉक भाटिया बाहुल्य क्षेत्र है। जबकि जे, एच और जी ब्लॉक खत्री बाहुल्य क्षेत्र हैं और ए और बी ब्लॉक कोहाटियों का माना जाता है। इसके अलावा इस वार्ड में एसी नगर का कुछ क्षेत्र और 2 नंबर का ए ब्लॉक व सी ब्लॉक आता है। भाटिया मतदाताओं के तीन ब्लॉक होने के कारण यहां से खड़ा हर उम्मीदवार इनका सहारा चाहता है।
अब बात करें भाटिया मतदाताओ की तो वह इस वार्ड के एससी होने से काफी खफा हैं। इस कारण वह लगभग एक हफ्ते पहले तक नोटा का बटन दबाने का मन बन चुके थे। नोटा का प्रचार करने के लिए इन्होंने एक रैली भी निकाली थी ताकि क्षेत्र के लोग उनके साथ जुडे और नोटा का बटन दबाएं लेकिन चित्रांगना गौतम ने भाटिया मतदाताओं की नब्ज पहचानते हुए अपने नाम के पीछे भाटिया लिख दिया। हालांकि उन्होंने यह भाटिया लिखने के लिए अपनी सास के मायके का उपनाम का सहारा लिया है। इसके साथ ही चित्रांगना गौतम ने भाटिया मतदाताओं को रिझाने के लिए पूर्व विधायक चंद्रर भाटिया का आशीर्वाद भी लिया और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इससे कुछ भाटिया मतदाता चित्रांगना के समर्थन में नजर आने लगे लेकिन अभी दो दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हुई फ्लैक्स बोर्ड की तस्वीर ने उन भाटिया समर्थकों को एक बार फिर असमंजस में डाल दिया है कि आखिर पूर्व विधायक चंद्रर भाटिया, हाल ही में भाजपा से निष्कासित हुए जगदीश भाटिया, राजेश भाटिया किसका समर्थन कर रहे हैं। भाटिया मतदाता असमजंस में हैं कि क्या उनके द्वारा पूर्व में लिया गया नोटा का बटन दबाने का फैसला ही सही था क्योंकि सोशल मीडिया पर वायरल इन फोटो के कारण वह यह नहीं समझ पा रहे कि उन्हें किसे वोट करना है, पूनम देवी या चित्रांगना गौतम।
अब अगर हम इस वार्ड के सर्वे की रिपोर्ट माने तो इस वार्ड से भाजपा प्रत्याशी व सिटी प्रैस क्लब द्वारा समर्थित उम्मीदवार सुमन बाला एकतरफा जीत रही हैं। इस वार्ड से सुमन बाला को एक तरफा वोट पडऩे की उम्मीद है जिसके चलते नोटा का मन बना चुके मतदाता भी अब हवा का रूख देखते हुए अब सुमन बाला की तरफ मुडऩे लगे हैं और उन्हें मतदान वाले दिन वोट देने का मन बना रहे हैं।