Star Khabre, Faridabad; 19th December : हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से आगामी 8 जनवरी 2017 हो होने वाले फरीदाबाद नगर निगम के आम चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के उद्देश्य से नियुक्त की गई चुनाव पर्यवेक्षक श्रीमती सुप्रभा दहिया ने आज यहां उपायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में सभी सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चन्द्रशेखर, कानून एवं व्यवस्था पर्यवेक्षक जगदीश नागर, चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया व नगराधीश सतबीर मान प्रमुख रूप से उपस्थित थे। श्रीमती दहिया ने कहा कि फरीदाबाद नगर निगम का आम चुनाव आगामी 8 जनवरी 2017 को होना है।
निगम के कुल 40 वार्डों में रिहायशी सैक्टरों व कालोनियों के अलावा लगभग तीन दर्जन गांव भी शामिल हैं। जिला के 10 सक्षम अधिकारियों को चार-चार वार्डों की जिम्मेदारी देकर सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है जो कि आगामी 21 से 27 दिसम्बर की निर्धारित अवधि में अपने-अपने कार्यालयों में उम्मीदवारों के नामांकन-पत्र प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके उपरान्त नामांकन-पत्रों की छटनी व चुनाव चिन्ह आबंटन के फलस्वरूप उम्मीद्वारों का चुनाव प्रचार कार्य जोर पकड़ेगा। सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी अपने सम्बन्धित वार्डों में समस्त आवश्यक कार्यों की जांच के साथ-साथ मतदान केन्द्रों की भी स्वयं जाकर तसल्लीपूर्वक जांच सुनिश्चित करें। संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों की विशेष निगरानी रखकर स्वच्छ एवं स्वतंत्र मतदान करवाएं। श्रीमती दहिया ने अधिकारियों को इस चुनाव के सम्बन्ध में आयोग की ओर से उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार के लिए निर्धारित खर्च के नियन्त्रण के अलावा कई अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए ताकि नियमानुसार निर्धारित सभी पहलुओं एवं हिदायतों की अनुपालना में फरीदाबाद नगर निगम का यह चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करवाया जा सके। बैठक में जिला के अन्य सभी सबन्धित अधिकारी भी उपस्थित थे।