Star khabre, Faridabad; 2nd March : नगर निगम फरीदाबाद चुनाव के मद्देनजर रविवार को जिला प्रशासन द्वारा की गई योजनाबद्ध व्यवस्था के फलस्वरूप मतदान प्रक्रिया शांतिप्रिय ढंग से संपन्न हुई। नगर निगम चुनाव की सामान्य पर्यवेक्षक अनीता यादव व जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने नगर निगम फरीदाबाद के मतदाताओं द्वारा लोकतंत्र के इस महापर्व में शांतिप्रिय व व्यवस्थित ढंग से मतदान करने में निभाई गई जि़म्मेदारी पर धन्यवाद व्यक्त किया। रविवार को सुबह 8 बजे से सांय 6 बजे तक नगर निगम फरीदाबाद में चली मतदान प्रक्रिया का सामान्य पर्यवेक्षक अनीता यादव और डीसी विक्रम सिंह ने जायजा लिया और पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई गाइडलाइन की अनुपालना प्रभावी रूप से करवाते हुए प्रोत्साहित किया।
*डीसी और उनकी धर्मपत्नी ने मतदान कर दिया मतदान करने का संदेश*
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह और उनकी धर्मपत्नी कनिका यादव ने सेक्टर 15 में स्थित विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल में मतदान किया। मतदान करने उपरांत उन्होंने नगर निगम फरीदाबाद के मतदाताओं को चुनाव के पर्व में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का संदेश दिया। डीसी ने मतदाताओं को इस पुनीत अभियान में वोट के रूप में अपनी आहुति डालने के लिए प्रेरित किया।
*प्रशासन की हर गतिविधि पर रही पारखी नजर*
जिला प्रशासन की ओर से मतदान प्रक्रिया की हर गतिविधि पर पूरा फोकस किया गया। सभी 1302 मतदान केंद्रों पर चल रही मतदान गतिविधियों पर नजर रखी गई। डीसी विक्रम सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने पूरी जि़म्मेदारी के साथ पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखते हुए सुव्यवस्थित ढंग से मतदान संपन्न कराने में अपनी भागीदारी निभाई।
*मतदान केंद्रों का डीसी ने किया निरीक्षण*
डीसी विक्रम सिंह ने नगर निगम फरीदाबाद में बनाए गए विभिन्न मतदान केंद्रो का दौरा किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा निर्वाचन आयोग की ओर से दिए गए निर्देशों की अनुपालना प्रभावी रूप से की जा रही है और किसी भी मतदान केंद्रों पर नियमों की अवहेलना न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने मतदान केंद्रों पर मौजूद बीएलओज व पोलिंग एजेंट से भी बातचीत करते हुए नियमों की पालना करने के दिशा-निर्देश दिए।
उक्त प्रेस नोट की फोटो इस लिंक के माध्यम से डाउनलोड करें :- https://sendgb.com/gDoJiqZS3r4