Star khabre, Faridabad; 29th November : डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार सेक्टर-12 स्थित उपायुक्त कार्यालय, नगर निगम सहित सभी उपमंडल अधिकारी कार्यालयों में प्रत्येक कार्य दिवस पर समाधान शिविरों का आयोजन प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कोई भी व्यक्ति सेक्टर-12 स्थित उपायुक्त कार्यालय के कमरा नंबर 106 या नगर निगम और उपमंडल कार्यालय में प्रातः 10 से 12 बजे तक प्रत्येक कार्य दिवस पर आयोजित समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान कराने के लिए आवेदन दे सकता है।