Star khabre, Haryana; 2nd May : देर रात झज्जर जिले में हुई बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है लेकिन ये बारिश किसान और मंडी आढ़तियों के लिए आफत बनकर आई है। बारिश के कारण शहर की अनाज मंडी में गेहूं भिगने से मंडी आढ़तियों को करीब 50 लाख का नुकसान हुआ है। खुले आसमान के नीचे पड़े गेहूं को बचाने के लिए मंडी आढ़तियों द्वारा प्रयास किया गया लेकिन वह गेहूं को खराब होने से नहीं बचा पाए।
बारिश के कारण अनाज मंडी में जल भराव की स्थिति बनी हुई है। मंडी आढ़तियों ने कहा कि अगर समय पर गेहूं का उठान हो जाता तो आज आढ़तियों को लाखों रुपए का नुकसान नहीं होता। मंडी आढ़तियों ने विभाग और प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए इसका जिम्मेदार विभाग, जिला प्रशासन और ठेकेदार को ठहराया है।
News Source : PunjabKesari