Star Khabre, Faridabad; 10th September : नगर निगम ने एक आरटीआई के जबाव में बहुत की चौकाने वाला जबाव दिया है। नगर निगम ने एक आरटीआई एक्टिविस्ट को एक आरटीआई में जबाव दिया कि बल्लभगढ़ में मात्र 7 पीजी या गेस्ट हाऊस चल रहे हैं जिनमें से सिर्फ 4 गेस्ट हाऊस ने ही लाइसेंस फीस जमा की है। जबकि एनआईटी जोन से आरटीआई में जबाव दिया गया कि उनके क्षेत्र में कोई पीजी नहीं चल रहा। इसके अलावा ओल्ड फरीदाबाद जोन की ओर से आरटीआई का कोई जबाव ही नहीं दिया गया।
आरटीआई एक्टिविस्ट व सेक्टर-8 सिही गांव निवासी नरेन्द्र सिरोही ने बताया कि उन्होंने नगर निगम में पीजी/गेस्ट हाऊस की जानकारी हासिल करने के लिए नगर निगम में एक आरटीआई लगाई थी। इसके जबाव में बल्लभगढ़ जोन ने उनके क्षेत्र में सिर्फ 7 पीजी/गेस्ट हाऊस होने की बात की है। जबकि इनमें से भी मात्र सिर्फ 4 पीजी/गेस्ट हाऊस ने ही लाइसेंस फीस जमा की है। नरेन्द्र सिरोही ने कहा कि यदि अकेले बल्लभगढ़ जोन की ही बात करें तो यहां कम से कम 50 से अधिक पीजी/गेस्ट हाऊस चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि निगम के रिकार्ड में वह नहीं हैं तो फिर इन अवैध गेस्ट हाऊस/ पीजी पर नगर निगम कार्रवाई क्यों नहीं करता। इसके अलावा उन्होंने बताया कि एनआईटी जोन-2 से जबाव आया है कि उनके क्षेत्र में कोई भी पीजी/गेस्ट हाऊस नहीं है। जबकि एनआईटी क्षेत्र में भी अनेक गेस्ट हाऊस/पीजी चल रहे हैं। आरटीआई एक्टिविस्ट नरेन्द्र सिरोही ने कहा कि पूरे शहर में सैंकड़ों की संख्या में पीजी/गेस्ट हाऊस चल रहे हैं। जबकि नगर निगम के पास इनका कोई डाटा उपलब्ध नहीं है। रिहायशी क्षेत्रों में चल रहे यह गेस्ट हाऊस नियमों को ताक पर रखकर चलाए जा रहे हैं और नगर निगम अधिकारी गहरी नींद में सोये हुए हैं। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से चल रहे इन गेस्ट हाऊस के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।