Star Khabre, Faridabad; 23rd October : फरीदाबाद नगर निगम चुनाव के लिए नई वार्डबंदी के अनुसार नई वोट बनने का कार्य शुरू हो जाएगा। नगर निगम चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीदवार कल से ही अपनी कमर कस लें। सूत्रों के अनुसार कल से नगर निगम चुनाव की नई वार्डबंदी के अनुसार वोट बननी शुरू हो जाएगी। इसे लेकर पहले ही उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने 10 रिवाईजिंग अधिकारी नियुक्त किए हुए हैं। हर चार वार्ड पर एक रिवाईजिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। अब यही रिवाईजिंग अधिकारी नई वोट बनाने का कार्य करेंगे। हालांकि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने पहले ही वोट बनाने की प्रक्रिया को लागू कर दिया था जिसके तहत नई वार्डबंदी के अनुसार विधानसभा की वोटरलिस्ट को वार्ड के अनुसार अलग किया गया। अब उस पर जिला निर्वाचन आयोग द्वारा कल से आपत्तियां मांग ली जाएंगी। आपत्तियों से मतलब जिन लोगों को अपनी नई वोट बनवानी है या फिर पहले वार्ड से अपनी वोट दूसरे वार्ड में शिफ्ट करानी है या फिर गलत वार्ड की वोटर लिस्ट में उनका वोट लिखा हुआ है और उन्हें अपना वोट सही लिस्ट में कराना है, वह रिवाईजिंग अधिकारी व उस वार्ड से संबंधित एसडीओ के पास आपत्ति दर्ज करा अपनी वोट सही करा सकते हैं। इसके लिए अब चुनाव लडऩे वाले इच्छुक उम्मीदवारों को कल से ही चुनाव के लिए मोर्चा संभालना होगा और अपने वार्ड की वोटर लिस्ट को सही से चैक करना होगा। ताकि उनका कोई भी वोटर ऐसा न रहे जिसकी वोट न हो। वोटर लिस्ट पर आपत्तियां सुनने के लिए कल से 14 दिन तक का समय दिया जाएगा। इसके बाद अगले 14 दिन में उन आपत्तियों का निपटान किया जाएगा। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिला निर्वाचन आयोग नई वार्डबंदी के अनुसार वार्ड वाइज नई वोटर लिस्ट जारी कर देगा। यह पूरी प्रक्रिया 21 नवंबर तक पूरी हो जाएगी। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग कभी भी चुनाव घोषित कर सकता है।