Star Khabre, Faridabad; 16th August : फरीदाबाद नगर निगम के आयुक्त मोहम्मद शाईन के निर्देश पर नगर निगम ने अपनी 1,03,65,959 रूपये की बकाया सम्पति कर की राशि की वसूली के लिए एक बड़ी कार्यवाही करते हुए आज यहाँ दिल्ली मथुरा रोड़ स्थित मैसर्स पीयूष शैल्टर्स इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड़ की आईटी यूनिट को सील कर दिया। नगर निगम एनआईटी जोन प्रथम की टीम ने क्षेत्रिय एवं कराधान अधिकारी सुनीता के नेतृत्व में आज की इस कार्यवाही को अंजाम दिया। श्री शाईन ने आज यहाँ बताया कि निगम अपने बकाया करों की वसूली के लिए अन्य सभी बड़े बकायादारों के विरूद्ध भी न केवल इस प्रकार की कार्यवाही की जायेगी बल्कि इन बकायादारों की सम्पतियों को हरियाणा नगर निगम अधिनियम, 1994 के प्रावधानों के तहत कुर्क करके नीलाम करने की कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी।
निग्मायुक्त ने आज यहाँ बताया कि इस यूनिट को बकाया सम्पति कर का भुगतान न करने पर गत 17 अप्रैल को भी सील किया गया था, लेकिन 15 लाख रूपये जमा करने और 63 लाख रूपये का पोस्ट डेटिड चैक प्रस्तुत करने पर जून, 2018 में उक्त यूनिट की सील खोल दी गई थी। उन्होने बताया कि उक्त 63 लाख का चैक बिना अदायगी के बैंक से वापिस प्राप्त होने के परिणामस्वरूप इस यूनिट को सील किया गया है। श्री शाईन ने बताया कि चैक बाऊंस होने के जुर्म में उक्त फर्म के विरूद्ध एफ0आई0आर0 भी दर्ज करवाई गई है।