Star Khabre, Chandigarh; 25th June : कन्फेडरेशन ऑफ कॉलेजस एंड स्कूल्स ऑफ पंजाब ने राज्य सरकार को मेडिकल सुविधाएं बढ़ाने के लिए अपने परिसर देने की पेशकश की है। कन्फेडरेशन के चेयरमैन पूर्व विधायक अश्विनी सेखड़ी बुधवार को 12 एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों के साथ एडिशनल चीफ सेक्रेटरी इंडस्ट्री विनी महाजन से मिले।
नर्सिंग कॉलेजों ने अपने अध्यापकों और विद्यार्थियों की पेशकश की
सेखड़ी ने कहा कि राज्य में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं और पंजाब के हालात भी कहीं दिल्ली जैसे न हो जाएं इसके लिए अभी से तैयारी करने की जरूरत है। एसोसिएशन ने इस जरूरत को समझते हुए अपने कॉलेजों के कमरों में आइसोलेशन सेंटर और क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए दस हजार कमरे सभी सुविधाओं के साथ देने का प्रस्ताव दिया है। इनमें ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ दस हजार बेड दिए जाएंगे। कन्फेडरेशन के नर्सिंग कॉलेज अपने अध्यापकों और फाइनल इयर के विद्यार्थियों की सेवाएं भी उपलब्ध करवाएंगे। ये कोरोना मरीजों व उनके परिवार की देखभाल आदि में मदद करेंगे। इन्हें बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। विनी महाजन ने एसोसिएशन के इस फैसले पर आभार व्यक्त करते कहा कि हमें जब भी जरूरत पड़ेगी, सरकार इन सेवाओं को ले लेगी।
पंजाब में पहले भी धार्मिक संगठनों ने अपने परिसर क्वारंटाइन सेंटर में बदलने का प्रस्ताव दिया था। अब प्राइवेट कॉलेजों ने ऐसा प्रस्ताव दिया है। राज्य में कोरोना के मरीजों के लिए 8700 बेड की व्यवस्था है। प्राइवेट कॉलेजों के इस प्रस्ताव के बाद अब दोगुना बेड हो जाएंगे