Star Khabre, Faridabad; 06th July : नाईजीरियन एनकाउंटर में अब एक नया मोड़ सामने आ गया है। याद हो कि स्टार खबरें ने आपको अपने विश्वसनीय सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर सुबह सबसे पहले बताया था कि फरीदाबाद में सूरजकुंड रोड़ पर आज पुलिस ने एक नाईजीरियन नागरिक का एनकाउंटर किया है। यह कार्रवाई गुडगांव और फरीदाबाद पुलिस ने मिलकर की थी।
स्टार खबरें की खबर के बाद फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता ने एक प्रैस नोट जारी कर जानकारी दी कि “गुडगांव सेक्टर-17 क्राइम ब्रांच की टीम नाईजीरियन द्वारा एनसीआर में ड्रग सप्लाई के संबंध में काम कर रही थी। पुलिस को सूत्रों से मिली खबर के आधार पर वह कल रात उसके पीछे लगे हुए थे। गुडगांव पुलिस ने इसकी जानकारी फरीदाबाद पुलिस को दी। इस पर फरीदाबाद पुलिस सेक्टर-30 क्राइम ब्रांच की टीम ने तुरंत एमवीएन पर नाका बन्दी कर दी। नाके बन्दी के दौरान संदिग्ध गाड़ी ओला कैब को रोका गया जो बाद मे पता लगा कि गाड़ी मे सवार घाना निवासी चाल्र्स माइकल व नाइजीरियन इहचीकू इह्वनाचो ओला कैब में सवार थे। इंहचीकू इह्वनाचो को मोके पर ही काबू कर लिया गया। जबकि माइकल चाल्र्स पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए झाडिय़ों में भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया और उन को घेरा और उन को काबू करने की कोशिश के दौरान माइकल चाल्र्स जोकि पुलिस पर फायर करने वाला ही था उसका हथियार काबू करने की कोशिश में उसी की हथियार से माइकल चाल्र्स को गोली लग गई। इसके बाद उसे एशियन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। माइकल चाल्र्स ग्रीन फील्ड कॉलोनी में किराए पर रह रहा था। पुलिस को उन लोगों के कब्जे से एक पिस्टल व दो जिन्दा रौन्द सफेद और ब्राउन नशीला पदार्थ मिला।”
अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। सूत्रों की माने तो अभी कुछ देर पहले ही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नाईजीरियन एंबेसी के सदस्य, नाईजीरियन समुदाय के लोगों के साथ सबसे पहले पुलिस आयुक्त से मिले और उसके अनखीर चौकी भी पहुंचे, जहां इस पूरे मामले की उन्होंने जानकारी ली। सूत्रों के अनुसार इस पूरे मामले को लेकर जांच शुरू हो गई है। मधुबन करनाल की एफएसएल टीम भी अभी कुछ देर पहले अनखीर चौकी पहुंची थी और अब कुछ ही देर में नाईजीरियन एंबेसी का दल और नाईजीरियन समुदाय के लोग एशियन अस्पताल पहुंचने वाले हैं। वह अस्पताल से भी इस मामले की जानकारी हासिल करेंगे।
इस पूरे प्रकरण के बाद पुलिस की मुश्किलें थोड़ी बढ़ती हुई नजर आ रही है। हालांकि अभी यह कह पाना मुश्किल हैं कि यह एक एनकाउंटर था या फिर हाथापाई में हुई मौत। अब जांच के बाद ही यह पूरा मामला साफ हो पाएगा।