Star Khabre, Faridabad; 10th February : नगर निगम तोडफ़ोड़ दस्ते ने अभी कुछ देर पहले ही एनआईटी तिकोना पार्क कार मार्केट में पुलिस बल की मौजूदगी में तोडफ़ोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया। तोडफ़ोड़ दस्ते ने मेट्रो चौक से लेकर तिकोना सब्जी मंडी तक दुकानों के सामने बने रैंप व पेटी बाजार पर पीला पंजा चला अतिक्रमण ढहा दिया। तोडफ़ोड़ की कार्रवाई के दौरान मौके पर एनआईटी एक्सईन राम प्रकाश, तोडफ़ोड़ दस्ते के एसडीओ पदम भूषण व एनआईटी दो नंबर चौकी का पुलिस बल मौजूद था।
बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे नगर निगम एनआईटी का तोडफ़ोड़ दस्ता पुलिस बल के साथ तोडफ़ोड़ करने के इरादे से तिकोना पार्क कार मार्केट में पहुंच गया। पीले पंजे को देख कार मार्केट दुकानदारों के होश उड गए। हालांकि निगम ने तोडफ़ोड़ की कार्रवाई से पहले दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस भेजा हुआ था लेकिन उसके बावजूद रोज की तरह आज भी मार्केट में अतिक्रमण चरम पर था। तोडफ़ोड़ की टीम को मौके पर देखते हुए दुकानदारो में हडक़ंप मच गया। पीले पंजे ने करीब 20 दुकानों के आगे बने रैंप तोड़ दिए और वहां अवैध रूप से पेटी लगाकर बैठे कारीगरों की पेटियां हटवाई।
वहीं नगर निगम तोडफ़ोड़ विभाग के एसडीओ पदम भूषण ने बताया कि आज तिकोना पार्क कार मार्केट में तोडफ़ोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जेसीबी देरी से मिलने के कारण तोडफ़ोड़ की कार्रवाई देरी से शुरू हुई। मेट्रो मोड से लेकर तिकोना पार्क सब्जी मंडी तक दुकानों के सामने बने रैंप तोड़े गए हैं व अतिक्रमण को हटाया गया है। उन्होंने बताया कि राम धर्मार्थ अस्पताल की ओर से तिकोना पार्क कार मार्केट की तरफ भी एक दो दिन में तोडफोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।