Star khabre, National; 25th April : 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में हुए खौफनाक आतंकी हमले के बाद अब भारत ने बड़ा जवाब देना शुरू कर दिया है। हमले के पीछे शामिल आतंकियों को सबक सिखाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने तेज और टारगेटेड कार्रवाई का मोर्चा संभाल लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “कड़े एक्शन” की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद अब जमीन पर एक्शन देखने को मिल रहा है।
त्राल में आतंकी के घर में धमाका, दूसरे का घर ध्वस्त
इस सिलसिले में सबसे बड़ी कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के त्राल इलाके में हुई, जहां पुलिस ने आतंकी आसिफ के घर पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि उसके घर में विस्फोटकों का बड़ा जखीरा छुपाया गया था, जिसमें अचानक धमाका हो गया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान तेज कर दिया।
वहीं, दूसरे आतंकी आदिल के घर पर बुलडोजर एक्शन हुआ—घर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। दोनों आतंकी हाल ही में वायरल हुए उस वीडियो में देखे गए थे, जिसमें वे सुरक्षा बलों को खुली चुनौती दे रहे थे।
NIA की तफ्तीश और सेना का अभियान
हमले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जांच अपने हाथ में ले ली है। साथ ही भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त बल पूरे क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। माना जा रहा है कि आतंकी अभी भी आसपास के जंगलों में छिपे हुए हैं। अब तक करीब 2000 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है और कई को हिरासत में लिया गया है।
बैसरन घाटी में मारा धर्म पूछकर, 26 की गई जान
इस दर्दनाक हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की मौत हुई थी। चश्मदीदों के मुताबिक, आतंकियों ने यात्रियों से धर्म पूछकर गोलियां चलाईं। अधिकतर मृतक हिंदू समुदाय से थे। अनंतनाग निवासी आदिल शाह एकमात्र मुस्लिम था जिसकी इस हमले में जान गई।
आतंक का वीडियो हुआ था वायरल
हमले के तुरंत बाद एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दो आतंकी, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आसिफ और आदिल, हथियारों से लैस नजर आ रहे थे। यही दोनों अब सुरक्षाबलों के रडार पर हैं। इनके खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई जारी है।
News Source : PunjabKesari