Star Khabre, Faridabad; 15th December : फ़रीदाबाद में पहली बार ऐसी डायरेक्टरी जारी हुई है. एडवोकेट ओ पी शर्मा , पूर्व चेयरमैन पंजाब एंड हरियाणा बार कौंसिल की अध्यक्षता व बार के प्रधान एडवोकेट के पी तेवतिया व महासचिव संदीप पाराशर के सानिध्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमे एसोसिएशन के उपप्रधान एडवोकेट दीपू सिंह रावत,संयुक्त सचिव एडवोकेट आशीष अरोड़ा सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
डायरेक्टरी जारी करते हुए एडवोकेट ओ पी शर्मा ने जहाँ एक तरफ़ डायरेक्टरी जारी करने के लिए बार की तारीफ़ की और एडवोकेट संतराम शर्मा को डायरेक्टरी संकलन के लिए धन्यवाद दिया तो दूसरी तरफ़ उन्होंने कहा की इस से फ़रीदाबाद व उसके आस पास के क्षेत्रों में रह रहे नागरिकों को अपना वकील चुनने में सहायता मिलेगी, पूरी इंडस्ट्री, व्यापारी वर्ग, पत्रकारों, प्रशासनिक अधिकारियों तक वकीलों की पहचान पहुँचेगी व नये वकीलों को इंटर्नशिप व ट्रेनिंग के लिये कई विकल्प भी मिलेंगे। ओ पी शर्मा ने फ़रीदाबाद के दो हॉस्पिट्स से पुराने व नये वकीलों व उनके परिवारों की सुविधा व कल्याण के लिए बार द्वारा बनवाये जा रहे मेडिकल प्रीविलेज कार्ड का भी ज़िक्र किया व जानकारी दी की इन कार्डों की पहली किस्त संभवतः इसी सप्ताह जारी कर दी जाएगी।