Star khabre, Faridabad; 28th September : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 1 अक्तूबर दोपहर 2 बजे फरीदाबाद लोकसभा की पृथला विधानसभा के गद्पुरी टोल पर जन आशीर्वाद रैली में हुंकार भरकर फरीदाबाद लोकसभा समेत दक्षिण हरियाणा की विधानसभाओं के मतदाताओं को साधेंगे। प्रधानमंत्री के साथ रैली में भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेश के कई बड़े व दिग्गज नेता शिरकत करेंगे। लोकसभा फरीदाबाद के सभी उम्मीदवार इस रैली में भाग लेंगे और मोदी जी सभी प्रत्याशियों के लिए जनता का आशीर्वाद मांगेंगे । केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने प्रधानमंत्री मोदी की रैली की तैयारियों का शुभारम्भ भूमि पूजन करके किया । इस अवसर पर उनके साथ फरीदाबाद के जिला चुनाव प्रभारी पूर्व केन्द्रीय कानून मंत्री पीपी चौधरी, जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, पलवल के जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवेतिया, जिला महामंत्री सुरेन्द्र जांगड़ा, मनोज वशिष्ठ, सुखबीर मलेरना, शोभित अरोड़ा, जेजू ठाकुर, रजत जयसवाल आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि मोदी जी की रैली के लिए विधिवत रूप से भूमि पूजन कर तैयारियों की शुरुआत कर दी गई है । रैली की तैयारियों और व्यवस्था के लिए भाजपा नेता और कार्यकर्ता पूरे जोर शोर से लग चुके हैं । रैली स्थल पर बड़ा पंडाल तैयार किया जा रहा है और लोगों के बैठने के लिए सीटें लगाईं जाएँगी । रैली में आने वाली जनता जनार्दन के लिए पार्किंग, पीने के पानी आदि सभी व्यवस्थाओं की तैयारियां की जा रही हैं । रैली को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता लोगों को रैली के लिए आमंत्रित कर रहे हैं और बसों व अन्य वाहनों के माध्यम से जनता रैली स्थल पर पहुंचे, इसकी भी तैयारी कर ली गई है । फरीदाबाद में मोदी जी की रैली विशाल और भव्य होगी और कार्यकर्ताओं के साथ जनता में बहुत उत्साह है, लाखों की संख्या में जनता रैली स्थल पर पहुँच कर विश्व के सबसे लोकप्रिय एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ओजस्वी उद्बोधन को सुनेगी। श्री गुर्जर ने कहा कि हरियाणा में भाजपा के पक्ष में जो हवा चल रही है, मोदी जी की इस रैली के बाद भाजपा की हवा और तेजी से चलेगी । 2019 के विधानसभा चुनाव में फरीदाबाद लोकसभा से भाजपा के 7 उम्मीदवार जीते थे और अबकी बार जनता जनार्दन के आशीर्वाद से सभी 9 विधानसभा सीटों पर कमल खिलाएंगे ।