Star Khabre, Faridabad; 30th August : बस इस तरह जिन्दगी को आंसा कर लिया,किसी से माफी मांग ली और किसी को माफ कर दिया उक्त पक्तियों और तालियों की गडग़डाहट के बीच आज केन्दीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने सेक्टर-19 में आयोजित कार्यक्रम में प्रवेश मेहता को पुन: पार्टी में शामिल कर उनकी घर वापिसी करा दी। इस अवसर पर विधायक विपुल गोयल,जिलाध्यक्ष अजय गौड,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष किरण चौधरी,हरियाणा प्रदेश बीसी सैल के उपाध्यक्ष रतन लाल शर्मा,मण्डल अध्यक्ष प्रवीण चौधरी,राजकुमार राज उपाध्यक्ष,युवा भाजपा नेता सुभाष आहूजा मुख्य रूप से उपस्थित थे। इसके अलावा जयवीर चंदीला(प्रधान)उपाध्यक्ष इनेलो,जवाहर ठाकुर उपाध्यक्ष इनेलो,महेन्द्र कटारिया कोषाध्यक्ष इनेलो,नेतराम इनेलो महासचिव,राजेन्द्र भाटी महासचिव,टीटू मटके वाला इनेलो प्रचार सचिव हल्काध्यक्ष 89,अजीत तोमर,राजन सिगंला और सुभाष(मेवला) इनेलो छोडक़र पुन: भाजपा में शामिल हो गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि में तो मानता नहीं कि प्रवेश मेहता पार्टी छोडक़र गए थे आज पार्टी में उनकी पुन: वापिसी सिर्फ औपचारिकता है। उन्होनें कहा कि प्रवेश मेहता जैसे कर्मठ कार्यकताओं का खून पसीना इस पार्टी में लगा हुआ है। प्रवेश मेहता इस पार्टी की बुनियाद है और आज उनका बड़ा भाई घर वापिस आया है जो सभी के लिए खुशी की बात है। चौ.कृष्णपाल गुजर्र ने कहा कि जैसे कोई व्यक्ति छुटियां मनाने बाहर चला जाता है सो प्रवेश मेहता भी पीिवार सहित छुट्यिां मनाने बाहर चले गए थे। उन्होनें कहा कि परिवार तभी चलता है जब सदस्य दिल से बात करते हो ना कि दिमाग से। उन्होनें कहा कि परिवार के सदस्य यदि दिमाग से बात ना करें,दिमाग का इस्तेमाल छोड़ दें तो परिवार बहुत आगे बढ़ता है। उन्होनें कहा कि जो माफी मांगना सीख ले और माफ करना सीख ले जिन्दगी तभी आसान बनती है। चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रवेश मेहता ने मुझे और पार्टी को आगे बढ़ाने में बहुत योगदान दिया है। उन्होनें कहा कि आज हम सभी को मिलकर इस पार्टी और माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियो को जन जन तक पुहचाना है। उन्होनें कहा कि आगामी 6 सितम्बर को होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की रैली को हमने यादगार और एतिहासकि बनाना है। इसलिए आज से ही पूरी मेहनत से जुट जाएं। इस मौके पर विधायक विपुल गोयल व जिलाध्यक्ष अजय गौड ने कहा कि प्रवेश मेहता के पुन: पार्टी में शामिल होने पर वे दिल की गहराईयों से उनका स्वागत और अभिनन्दन करते है। उन्होनें कहा कि भाजपा पार्टी एक मां की तरह है, यदि कोई बेटा इससे नाराज हो जाता है कुछ दिनों के लिए तो खून का रिश्ता खत्म नहीं होता। आज प्रवेश मेहता 10 महीनें अपनी मां से रूठने के बाद वापिस उसके आंचल में आ गया है। उन्होनें कहा कि आज हम सभी को मिलकर यह प्रण करना है कि तो से पार्टी और मजबूत होगी। इस मौके पर प्रवेश मेहता ने कहा कि वे पार्टी के निष्ठावान सिपाही की तरह ताउम्र हस पार्टी की सेवा करते रहेगें और जिएगें तो इस पार्टी में और मरेगें तो इस पार्टी में ।इस अवसर पर शास्त्री कालोनी गुरूद्वारे प्रवंधक कमेटी के प्रधान जरनैल सिंह,राजा गार्डन सिंह सभा गुरूद्वारे के प्रधान निर्मल सिंह,हरीश मल्होत्रा पूर्व पार्ष,सेाम मल्होत्रा निवर्तमान पार्षद,हरिकिशन चौहान,हाजी वकील मोहम्मद,राजेन्द्र भाटी, जमालुददीन, जावेद खान, शिव टूरिस्ट से वेद प्रकाश, पप्पू, किशन ठाकुर, पवन गुप्ता, हितेश सरदाना, कमल जख्मी, शास्त्री जी, मुकेश बंसल, विजय शर्मा, राकेश सूरी आदि लोग उपस्थित थे।