Shikha Raghav, Faridabad; 05th May : पूजा तिवारी सुसाईड केस में चार दिन बाद फरीदाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर अमित को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी एनआईटी पूरणचंद ने इसकी पुष्टि की है। डीसीपी एनआईटी पूरणचंद का कहना है कि एक ऑडियो क्लिप जिसमें पूजा, अमित और भरत के बीच हुई बातचीत के आधार पर पुलिस इंस्पेक्टर अमित को गिरफ्तार किया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं आज पूजा के परिजनों ने भी अमित के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि पूजा के भाई और पूजा की मां ने अमित पर पूजा के साथ विश्वासघात का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने उस पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि परिजनों के ब्यान और ऑडियो क्लिप को ध्यान में रखते हुए अमित को गिरफ्तार कर लिया है। डा. अनिल गोयल, डा. अर्चना गोयल व डा. धवल पर दर्ज एफआईआर में अमित का भी नाम दर्ज कर लिया गया है। कल अमित को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस न्यायालय से अमित को पुलिस रिमांड पर देने की मांग करेगी। आपको बता दें कि आज सुबह ही पूछताछ के लिए बुलाए गए अमित ने पुलिस को पूजा का एक सुसाइड नोट दिया जिसके बाद शहर में तमाम चर्चाएं शुरू हो गई। सुसाइड नोट सामने आने से एक बार फिर सुई डा. अनिल गोयल व डा. अर्चना गोयल की ओर घूम गई थी लेकिन शाम को पुलिस द्वारा अमित की गिरफ्तारी के बाद अब सबकी निगाहें अमित पर टिक गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि कल न्यायालय से पुलिस अमित को रिमांड पर ले लेगी और उसके बाद जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जाएगा।