Star Khabre, Faridabad; 13th November : जिला एवं सत्र न्यायाधीश कम चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण यशवीर सिंह राठौर के दिशा निर्देशानुसार और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुकिर्ती गोयल की देखरेख में पैन इंडिया कैंपेन जागरूकता अभियान चलाया गया है।
यह अभियान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गत 31 अक्टूबर से 13 नवंबर तक चलाया गया है। उसके समापन पर मुख्य न्याय दंडाधिकारी सुकीर्ति गोयल ने आज गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी- 3 के विद्यार्थियों तथा पैनल एडवोकेट पैरा लीगल वालंटियर की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुकीर्ति गोयल ने इस अवसर पर कहा कि पैनइंडिया कैंपेन का उद्देश्य लोगों को कानूनी जानकारी देना व उनके कानूनों के बारे में जागरूकता लाना है। उन्होंने बताया कि पैन इंडिया कैंपेन के तहत अलग-अलग कार्यक्रम किए गए हैं। जिनमें कानूनी जागरूकता शिविर, कानूनी सर्विस कैंप और लोगों को रेडियो के माध्यम से जागरूक करना, लोगों को पंपलेट व बुकलेट का वितरण करना शामिल रहा। इसी कैंपेन के तहत जिला फरीदाबाद के 116 गांव को कानूनी जागरूकता के दायरे में लाकर उनको सक्षम युवा के द्वारा घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समाधान किया गया।
यह रैली एनआईटी नंबर तीन से एनआईटी नंबर दो तक निकाली गई। इसी कड़ी में नीमका जेल में बंद विचाराधीन कैदियों वह सजायाफ्ता कैदियों से रूबरू होते हुए उनको उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया। उनकी समस्या जैसे कि मेडिकल, मुलाकात, पैरोल ,फरलो ,प्रीमेच्योर रिलीज ,जिस की अपील नहीं हुई थी। उनकी अपील कराना ,जिनका वकील नहीं था। उनको वकील जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से उपलब्ध कराना आदि के बारे में जानकारी ली गई। इस प्रकार उनकी समस्याओं को सुना वह उनका समाधान किया गया। इस अवसर पर पैनल एडवोकेट रविंद्र गुप्ता, राजेंद्र गौतम, शिवकुमार व स्कूल की प्रिंसिपल कमल सिंह तथा उनके साथ उपासना तनेजा, हीरालाल चरणजीत, अमृतपाल कौर व अन्य अध्यापक गण भी उपस्थित रहे।