Star khabre, National; 15th January : महाकुंभ 2025, जो 13 जनवरी से शुरू हुआ है, को लेकर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने 2 लाख करोड़ की कमाई होने का अनुमान जताया है। यह आयोजन 45 दिनों तक चलेगा और लगभग 450 मिलियन श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा, जिससे क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को लाभ होगा, खासकर पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में।
हर श्रद्धालु से 5,000 खर्च की उम्मीद
अगर हर श्रद्धालु अपनी यात्रा के दौरान 5,000 खर्च करता है, तो यह मेला आसानी से 2 लाख करोड़ के अनुमान को छू सकता है। CAIT का मानना है कि इस मेले से 40,000 करोड़ का राजस्व स्थानीय होटलों, गेस्टहाउस और लॉज से आएगा, जो श्रद्धालुओं से भरे होंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार का 7,500 करोड़ खर्च
उत्तर प्रदेश सरकार ने धार्मिक आयोजनों पर लगभग 7,500 करोड़ खर्च किए हैं।
हेलीकॉप्टर सेवा से 3.5 करोड़ प्रतिदिन
लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, हेलीकॉप्टर सेवाएं लगभग ₹3.5 करोड़ प्रतिदिन का राजस्व उत्पन्न करेंगी। 45 दिनों तक, यह सेवा रोजाना 7,000 श्रद्धालुओं को ₹5,000 प्रति यात्रा के हिसाब से सेवा प्रदान करेगी।
News Source : PunjabKesari