Star Khabre, Faridabad; 4th September : सेक्टर-15 स्थित जिमखाना क्लब में आज दोपहर 2 बजे भाजपा द्वारा एक पत्रकार वार्ता बुलाई गई जिसे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं हरियाणा प्रभारी डा. अनिल जैन संबोधित कर रहे थे। पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा नेताओं द्वारा जब पत्रकारों से सवाल पूछने के लिए कहा गया तो पत्रकार डा. अनिल जैन से सवाल करने लगे। इस पर अनिल जैन को जो प्रश्र अच्छा लगता, उसका तो वह जवाब दे देते लेकिन जो प्रश्र उन्हें रास नहीं आता, उसका वह जवाब देने से मना कर देते। इतना ही नहीं प्रश्र पूछने वाले पत्रकार को बिना जवाब दिए ही बैठने के लिए कह देते। दो-तीन बार इस प्रकार की बात करने के बाद फरीदाबाद के पत्रकार राष्ट्रीय महासचिव एवं हरियाणा प्रभारी डा. अनिल जैन से नाराज हो गए और उनसे कहा कि पत्रकार वार्ता में यदि आपने आपको अच्छे लगने वाले प्रश्रों का ही जवाब देना है तो फिर पत्रकार वार्ता बुलाई क्यों है और प्रश्र पूछने के लिए कहा ही क्यों जा रहा है। इसके बाद सभी पत्रकार, पत्रकार वार्ता का बहिष्कार कर वार्ता हॉल से बाहर निकल कर नीचे आ गए। वहीं पत्रकारों को नाराज होता देख फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपुल गोयल पत्रकारों को मनाने के लिए उनके पीछे पीछे नीचे आ गए और पत्रकारों से वापिस ऊपर चलकर पत्रकार वार्ता को चालू रखने की मिन्नते करने लगे। उनके साथ हरियाणा भाजपा के महासचिव संदीप जोश भी पत्रकारों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पत्रकार अपने अपमान पर विरोध जता रहे हैं। पत्रकारों ने विपुल गोयल से कहा कि अनिल जैन अब स्वयं नीचे आकर पत्रकारों से बात करें। पत्रकारों को न मानता देख विपुल गोयल ऊपर अनिल जैन के पास चले गए। इसके बाद फरीदाबाद के सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर पत्रकारों को नीचे मनाने आ गए लेकिन पत्रकारों ने उनसे भी एक ही स्वर में अनिल जैन के स्वयं नीचे आने की बात कही। पत्रकारों का गुस्सा बढ़ता देख उन्हें शांत करने के लिए कुछ देर बाद स्वयं राष्ट्रीय महासचिव एवं हरियाणा प्रभारी डा. अनिल जैन नीचे आए और पत्रकारों को मनाया। अनिल जैन से पत्रकारों का मनाते हुए कहा कि रविवार 6 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली होने के बाद वह पत्रकारों के साथ रात्री भोज करेंगे।