Star Khabre, Faridabad; 22nd November : नोटबंदी को लेकर पूरे देश सहित फरीदाबाद में भी खलबली मची हुई है। काला धन जमा करने वाले अपने-अपने काला धन को ठिकाने लगाने में लगे हुए हैं। इसी बीच आज होडल में पुलिस ने हाईवे पर दो गाडिय़ों से करीब सवा दो करोड़ रुपए पकड़े हैं। दोनों गाडिय़ां फरीदाबाद नंबर की है। पुलिस ने गाड़ी रूकवाते ही गाडी में बैठे लोग गाड़ी छोड़ फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को बीती देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि दो गाडी जो कि यूपी की तरफ से दिल्ली की तरफ जा रही है उनमें पुराने पांच सौ व हजार रुपए के नोट भरे हुए हैं। सूचना दी थी कि गाडिय़ों में करोड़ो रुपए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने होडल स्थित डबचिक के नजदीक नाका लगा दिया, जैसे ही दोनों गाडिय़ां फॉरच्यूनर और के्रटा पुलिस नाका के नजदीक पहुंची तभी गाडियों में अंदर बैठे लोग गाडियों को मौके पर ही छोडक़र फरार हो गए। चैकिंग करने पर गाडिय़ों में करीब सवा दो करोड़ रुपए बरामद हुए। पुलिस ने दोनों गाडिय़ों को कब्जे में लिया और होडल थाना ले गई। थाने पहुंच कर नोटो की की गिनती करवाई तो पता चला कि 2 करोड़ 24 लाख 74 हजार रुपए हैं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।