Star khabre, Faridabad; 5th November : फरीदाबाद जिले में पुलिस पर हमला करने वाले 2 आरोपियों को अपराध शाखा AVTS की टीम ने काबू कर लिया। आरोपी दिल्ली NCR में चोरी की वारदातों को अंजाम देते और गाडियों के साइलैंसर चोरी करते थे।
पकड़े गए आरोपियों में नसीम व जाकिर का नाम शामिल है। जो उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के गांव रामपुर शाहपुर के रहने वाले है। गाड़ी से भागते समय नसीम को चोट लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दे कि 5 नवम्बर की रात अपराध शाखा AVTS फरीदाबाद की टीम गश्त पर थी। इसी दौरान हार्डवेयर चौक पर एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी पर शक हुआ, जैसे ही गाड़ी चालक से पूछताछ की तो चालक ने एकदम से गाड़ी को भगा लिया, गाड़ी में ड्राइवर सहित तीन व्यक्ति थे। जिसकी सूचना कंट्रोल रुम में दी गई।
इसके बाद पकड़े के लिए पुलिस ने गाड़ी का पिछा किया, लेकिन गाड़ी पकड़ में नहीं आ सकी। दिल्ली नम्बर की गाड़ी होने के कारण अपराध शाखा टीम ने बाइपास रोड बदरपुर बॉर्डर पर नाका बंदी लगाई।
पुलिसकर्मियों को गाड़ी से कुचलने की कोशिश
नाका बंदी के दौरान बाइपास रोड़ बदरपुर बॉर्डर पर पल्ला चौक की तरफ से गाड़ी आती हुई दिखाई दी। जिसको पुलिस ने रोकने की कोशिश की। लेकिन चालक ने गाड़ी को ना रोककर पुलिसकर्मियों को टक्कर मारने के लिए गाड़ी को भगा दिया, जिसपर पुलिसकर्मियों ने छलांग लगाकर जान बचाई और गाड़ी चालक ने सरकारी गाड़ी में टक्कर मार दी।
इसी दौरान गाड़ी में सवार तीनों व्यक्ति गाडी से उतर कर भागने लगे व चालक ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। इस दौरान पुलिस ने 2 व्यक्तियों को काबू कर लिया। एक व्यक्ति फायर हो गया।
News Source : DainikBhaskar