Star khabre, Faridabad; 9th December : हरियाणा के फरीदाबाद जिले में चोरी के मामले में अपराध शाखा NIT की टीम ने चोर को गिरफ्तार कर 10 हजार रूपए नकदी बरामद की है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
मरीजों का कर रही थी इलाज
जानकारी के अनुसार थाना SGM नगर में डा. रुचिका गर्ग ने दी शिकायत में बताया कि वह MO CIVIL HOSPITAL में चर्म रोग विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत है। उसने बताया 30.10.2024 को करीब 11.30 बजे मैं जब मरीज देख रही थी, उसी समय किसी काम से कमरा न. 17 में जाना पडा। उस समय उसका पर्स टेबल पर ही रखा था, जब वापस आई, तो उसका पर्स नही मिला, कोई चोरी करके ले गया, पीड़िता के पर्स में 10 हजार रूपए तथा जरूरी कागजात थे।
आरोपी नशे का आदी
मामले में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा NIT की टीम ने आरोपी अजीत वासी गांव अमोली जिला कुलाशु उत्तराखंड हाल SGM नगर फरीदाबाद को बड़खल झील चौक से पर्स सहित गिरफ्तार किया है। जिससे 10 हजार की नगदी बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशा करने का आदी है और मजदूरी का काम करता है। आपराधिक रिकार्ड के अनुसार पूर्व में आरोपी पर चोरी के 2 मामले भी फरीदाबाद में दर्ज है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
News Source : DainikBhaskar