Star Khabre, Faridabad; 22nd June : डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में शामिल अपराधियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश व एसीपी क्राइम अमन यादव के मार्ग दर्शन में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने कुलभूषण उर्फ़ कुल्लू व उसके तीन साथी विकास उर्फ विक्की व पारस निवासी गांव नचौली, अमन निवासी तिलोरी खादर फरीदाबाद सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कुलभूषण उर्फ़ कुल्लू गाँव नचौली फरीदाबाद का रहने वाला है व फ्रैक्चर गैंग का मुखिया है
व विकास उर्फ विक्की भी फ्रैक्चर गैंग का सदस्य है। आरोपी कुलभूषण उर्फ कुल्लू व विकास उर्फ विक्की आदतन अपराधी है। कुलभूषण पर लड़ाई झगड़े,धमकी,लूट पाट, फिरौती व हत्या के कुल 15 मुकदमे दर्ज है व आरोंपी विकास उर्फ विक्की पर लड़ाई झगड़े हत्या धमकी व लूटपाट के कुल 07 मुकदमे दर्ज है।
आरोपी पारस व अमन के खिलाफ 2 अभियोग लड़ाई झगड़े के दर्ज है। क्राइम ब्रांच सेंट्रल फरीदाबाद की टीम ने आरोपियों द्वारा 7 जून को की गई लड़ाई झगड़े व लूट की वारदात पर थाना भूपानी में दर्ज मुकदमा मे कसौली हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया। आरोपियों ने 7 जून को बुआपुर निवासी राहुल की स्कॉर्पियो गाड़ी के पीछे अपनी गाड़ी लगाकर उसके साथ मारपीट की और उससे ₹30000 छीन लिए।
पुलिस द्वारा आरोपियों को अदालत में पेश करके अदालत से 07 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। रिमांड के दौरान आरोपियों के कब्जे से वारदात मे उपयोग की गई गाड़ी, 02 लोहा रोड व डंडे बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।