Star Khabre, Faridabad; 01st March : सोमवार को वित्त मंत्री अरूण जेटली ने अपना आम बजट पेश किया। शहरवासियों ने बजट सुनने के बाद अपनी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की, जहां कुछ लोगों ने बजट को अच्छा बताया, वहीं कुछ बजट से निराश नजर आए। इसमें एक वर्ग ऐसा भी था जिन्होंने कुछ मुद्दो पर बजट को सराहा तो सही लेकिन साथ में कमी भी बताई।
श्री बालाजी गु्रप के एमडी राजेन्द्र भाटी ने कहा कि वित्त मंत्री अरूण जेटली ने बजट में कई अच्छी घोषणाएं की हैं लेकिन बजट में प्रापर्टी डीलरों के लिए कुछ नहीं किया गया। न तो आयकर में छूट दी गई है और न ही कहीं लोन में कोई ब्याज प्रतिशत कम किया गया है। मंदी के दौर में वैसे ही प्रापर्टी डीलर मंदी की मार झेल रहे हैं और अब बजट में भी कुछ न मिलना निराश कर गया।
युवा समाजसेवी हरेन्द्र भड़ाना का कहना है कि सरकारी बैंक इन दिनों अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। बैंकों के पास ऋण उपलब्ध कराने के लिए भी पर्याप्त राशि नहीं है। बजट में वित्त मंत्री ने बैंकों को आर्थिक रूप से अधिक सुदृढ़ करने का प्रावधान करके पूरी अर्थव्यवस्था को बल दिया है। इससे लोगों के पास पैसा आएगा और यह पैसा सामाजिक विकास में सहायक होगा लेकिन बजट में आम आदमी के लिए कोई घोषणा नहीं की गई तो मध्यम वर्गीय परिवारों को निराश कर गया।
जगबीर तेवतिया का कहना है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने केंद्रीय बजट पेश करते समय सभी वर्गों का ध्यान रखा है लेकिन स्पोट्र्स के बच्चों के लिए कोई खास घोषणा नहीं की गई। उन्होंने कहा कि स्पोट्र्स इक्यूपमेंट्स पर जो ड्यूटी लगाई जाती है, उन्हें उम्मीद थी कि बजट में उसे हटा दिया जाएगा, लेकिन बजट में ऐसा प्रावधान न करके वित्त मंत्री ने उनकी उम्मीद तोड़ दी। उन्होंने बताया कि खिलाडिय़ों के लिए बजट में यह किया जाना चाहिए था।