Star khabre, Haryana; 8th February : ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो अब ‘इटर्नल’ बन जाएगी। कंपनी के बोर्ड ने वीरवार को नाम बदलने का फैसला लिया। इसके लिए शेयरधारकों, मंत्रालय और दूसरे जरूरी अधिकारियों की मंजूरी लेना बाकी है। हालांकि कंपनी के खाद्य वितरण व्यवसाय का ब्रांड नाम और ऐप का नाम ‘जोमैटो’ ही रहेगा।
जोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा कि जब हमने ब्लिंकिट का अधिग्रहण किया, तो हमने कंपनी और ब्रांड/ऐप के बीच अंतर करने के लिए आपस में जोमैटो की जगह इटर्नल का इस्तेमाल शुरू कर दिया था। हमने यह भी सोचा कि जिस दिन जोमैटो के अलावा कुछ भी हमारे भविष्य का एक महत्वपूर्ण चालक बन जाएगा, हम सार्वजनिक रूप से कंपनी का नाम बदलकर इटर्नल कर देंगे। गोयल ने कहा कि आज, ब्लिंकिट के साथ मुझे लगता है कि हम वहां पहुंच गए हैं। हम कंपनी का नाम (ब्रांड/ऐप नहीं) जोमैटो लिमिटेड से बदलकर इटर्नल लिमिटेड करना चाहेंगे।
News Source : PunjabKesari