Star khabre, Faridabad; 22nd May : फरीदाबाद में मानसून से पहले जलभराव की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बैठक कर जरुरी दिशा-निर्देश दिए। पार्षद सरपंच और निगम मेयर ने जरुरी सुझाव व समस्याओं पर चर्चा की। उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि सभी संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग समेत शहर के बाकी हिस्सों में बरसाती पानी जमा न हो। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने आज वीरवार को नगर निगम, एफएमडीए, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, पार्षदों और सरपंचों के साथ एक संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मेयर प्रवीण जोशी भी उपस्थित रही।
पार्षदों के साथ साझा होगा नालों की सफाई का एक्शन प्लान
मेयर प्रवीण जोशी ने सभी पार्षदों और सरपंचो से कहा कि आपके क्षेत्रों में जहां भी नालों पर अतिक्रमण है प्रशासन के साथ मिलकर उसको हटवाएं और किसी भी जगह नया अतिक्रमण न होने दे। शहर को स्वच्छ बनाने में सभी अपना योगदान दे। इसके लिए एफएमडीए और नगर निगम की ओर से तैयार किया गया एक्शन प्लान जगह वार पहले ही पार्षदों के साथ साझा कर दिया जायेगा। पार्षद प्लान के मुताबिक अपनी मोजुदगी व जरुरी सुझाव विभाग को मुहैया करा सकते है।
उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने मानसून पूर्व तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बरसात के पहले सभी नालों, ड्रेनों एवं सीवरेज की सफाई पूरी कर ली जाए। उन्होंने सभी नगर निकाय, जल आपूर्ति, शहरी विकास और लोक निर्माण विभाग आपसी समन्वय से काम करें और सभी नालों और सीवरेज लाइनों की सफाई का कार्य समय रहते पूरा कर लें। उन्होंने सभी मुख्य नालों की डी-सिल्टिंग (गाद निकालने) का कार्य की मौजूदा स्थिति का आकलन किया। इसमें अब तक हुए कार्य व टेंडरिंग प्रक्रिया के साथ साथ डिस्पोजल क्षमता बढ़ाने के साथ साथ पर बैकअप के लिए पावर सप्लाई की हॉट लाइन व जेनसेट संबंधी कार्यो का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जहां भी नालों की सफाई का कार्य चल रहा है, वहां पूरी सतर्कता बरती जाए और सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि नालों के दोनों किनारों पर बैरीगेटिंग करना सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना को रोका जा सके। नालों की गहराई और चौड़ाई को देखते हुए बैरीगेटिंग की मजबूती और ऊंचाई तय की जाए, जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों, विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
बरसात में डिस्पोजल पर नजर रखेंगे एमसीएफ अधिकारी
उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि बरसात के समय सभी डिस्पोजल पर एमसीएफ के अधिकारी नजर रखेंगे। इसमें जेनसेट व मोटर की सुचारू व्यवस्था के अलावा पावर सप्लाई की स्थिति की जानकारी सुनिश्चित करें। इससे समय रहते व्यवस्था में सुधार हो सकेगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने स्तर पर व्यवस्था पर नजर रखेंगे तो कार्य में कोताही व परेशानी की संभावनाओं को कम करने में मदद मिलेगी। इस तरह जन हित को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा सकेगा।
बैठक के दौरान सम्बंधित विभागीय अधिकारियों ने बताया कि नालों की मरम्मत और ड्रेनों को सुचारू रूप से चालू कराने का कार्य शुरू कर दिया गया है। कई जगहों पर पोकलेन, जेसीबी और सक्शन मशीनों की सहायता से सफाई कार्य जारी है।
स्थानीय नालों की सफाई के समय जनप्रतिनिधि रहेंगे मौजूद, देंगे काम का फीडबैक
उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि शहर में चल रहे नाले एवं ड्रेनों की सफाई कार्य के दौरान संबंधित क्षेत्र के पार्षद अनिवार्य रूप से मौके पर उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि सफाई कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जनप्रतिनिधियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। सफाई के दौरान उपस्थित रहकर पार्षद न केवल कार्य की निगरानी करें, बल्कि यदि कोई समस्या या अव्यवस्था हो तो उसकी जानकारी तुरंत अधिकारियों को दें, ताकि त्वरित समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां भी नालों पर अतिक्रमण पाया जाए, उसे तत्काल प्रभाव से हटवाया जाए। यह जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र के पार्षदों व पंचायत प्रतिनिधियों की भी है कि वे ऐसे मामलों में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटवाने के साथ-साथ ग्रामीणों को जागरूक भी किया जाए कि वे दोबारा नालों पर कोई निर्माण कार्य न करें।
*मेयर व उपायुक्त ने की संयुक्त अपील स्वच्छ फरीदाबाद मुहिम में करे सहयोग*
मेयर प्रवीण जोशी व उपायुक्त विक्रम सिंह ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे नालियों में पॉलीथिन में भरकर कूड़ा-कचरा न डालें और अपने आसपास सफाई बनाए रखें। उन्होंने कहा कि जब तक जन भागीदारी नहीं होगी, तब तक यह प्रयास अधूरा रहेगा। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों नगर निगम को निर्देश दिया है कि वह पॉलीथिन के खिलाफ आमजन को जागरूक करे।
बैठक में एडिशनल नगर निगम कमिश्नर सलोनी शर्मा, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, नवनिर्वाचित पार्षदगण, सरपंच सहित अन्य कई संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।