Star khabre, Faridabad; 16th April : बरसाती मौसम में जलभराव की समस्या से बचाव और सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाए रखने के उद्देश्य से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने व्यापक कार्ययोजना तैयार की है। इस संबंध में उपायुक्त विक्रम सिंह ने आज लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की, जिसमें मानसून पूर्व तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।
डीसी विक्रम सिंह ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को सरकार के जनहित निर्देशों को पूरा करते हुए आपसी तालमेल से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि बरसात के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। बैठक में उपस्थित अधिकारी ने बताया की उनके विभाग द्वारा सड़क पर गड्ढों की मरम्मत का कार्य निरंतर जारी है और अभी तक 62 सड़को के गड्ढों भर दिए गए है और 120 सड़कों पर मरम्मत का कार्य जारी है जिसको जल्द से जल्द पूरा कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि यमुना नदी के साथ लगती सड़को के मरम्मत कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें।
उन्होंने निर्देश दिए बरसात के मौसम से पहले सड़को के पेच वर्क कार्यो को भी पूरा कर लिया जाए और साथ ही नवीनतम वर्क आर्डर जारी करने पर भी चर्चा की।
डीसी विक्रम सिंह ने कहा की प्रशासन की पहली प्राथमिकता शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त और सुरक्षित बनाना है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि जिन सड़को पर ट्रैफिक ज्यादा रहता है उन सड़को को दुरस्त करें और वहां जाम की स्थिति पैदा न हो उसके लिए उचित प्रबंध किए जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरवासियों की सुविधा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में पूरे किए जाएं और गुणवत्ता से कोई समझौता न हो।
बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि उनके कार्यक्षेत्र से जुड़े सभी कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरे किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जल निकासी व्यवस्था को लेकर योजनाबद्ध ढंग से पहले से ही काम शुरू कर दे और इस बार के बरसात के मौसम में यह प्रयास रहे कि किसी भी सड़क पर पानी जमा न हो और नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।