Star Khabre, Faridabad; 18th February : आर्थिक तंगी से जूझ रहा नगर निगम टैक्स नहीं जमा करने वाले सरकारी विभागों से भी परेशान है। निगम ने अब इन पर सख्ती का फैसला किया है। निगम ने रोडवेज विभाग के टैक्स जमा न करने पर एनआइटी बस अड्डा सील करने का नोटिस जारी कर दिया है। रोडवेज का 40 लाख रुपया टैक्स बकाया है। हरियाणा रोडवेज के फरीदाबाद महाप्रबंधक ने निगम से कहा है कि एक हफ्ते में टैक्स जमा करा दिया जाएगा।
नगर निगम का पूरे शहर में 125 करोड़ रुपये से अधिक बकाया है। इसमें सरकारी विभाग भी शामिल हैं। आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए टैक्स वसूली को लेकर निगम आयुक्त ने अब सख्त रवैया अपना लिया है। उन्होंने कराधान अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि अगर कोई टैक्स जमा नहीं कराता है तो सी¨लग की कार्रवाई की जाए। कराधान शाखा ने रोडवेज पर 40 लाख रुपये प्रॉपर्टी टैक्स नहीं चुकाने पर एनआइटी बस अड्डे को सील करने का नोटिस भेजा। नोटिस में कहा गया कि अगर तीन दिन के भीतर टैक्स जमा नहीं कराया गया तो बस अड्डा सील कर दिया जाएगा। नोटिस पाकर फूले अधिकारियों के हाथ पांव: निगम से सी¨लग का नोटिस पाकर रोडवेज अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। हरियाणा रोडवेज के फरीदाबाद महाप्रबंधक रीगन कुमार ने इस मामले में एनआइटी के संयुक्त आयुक्त मुकेश सोलंकी से बातचीत करके कहा कि एक सप्ताह के भीतर टैक्स जमा करा दिया जाएगा। इसके अलावा फौरी तौर पर 16 लाख रुपये रोडवेज की ओर से जमा कराए जा रहे हैं। निगम करवा रहा कॉलोनियों में मुनादी: टैक्स वसूली को लेकर निगम कॉलोनियों में मुनादी भी करवा रहा हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपना बकाया टैक्स समय पर जमा करा दे, ताकि निगम को सी¨लग की कार्रवाई नहीं करनी पड़े। पिछले छह वर्षों का बकाया टैक्स जमा कराने पर निगम की ओर से 25 फीसद की छूट भी दी जा रही है।