Star khabre, Haryana; 10th December : हरियाणा में अलग-अलग स्थानों पर बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज मंगलवार(10 दिसंबर) को हिसार में बड़ा प्रदर्शन हुआ। इस रोष प्रदर्शन में हिंदूवादी संगठनों ने भाग लिया। हिसार के क्रांतिमान पार्क से लघु सचिवालय तक रोष मार्च निकाला गया और बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस दौरान एक रहेंगे सेफ रहेंगे जैसे नारे लगाए गए।
राष्ट्रीय एकता मंच के बैनर तले आयोजित इस रोष प्रदर्शन में जिले की कई संस्थाएं और संगठन शामिल हुए। राष्ट्रीय एकता मंच के संयोजक मुकेश बंसल ने बताया कि बांग्लादेश में अगस्त माह से हिंदुओं के साथ जो अमानवीय और घृणित व्यवहार किया जा रहा है, जिससे देशभर के हिंदुओं में रोष है।
इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की भीड़ को सचिवालय के गेट पर ही रोक लिया। संत समाज ज्ञापन देने के लिए एडीसी कार्यालय पहुंचा। एडीसी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से बांग्लादेश में हिंदुओं अल्पसंख्यकों पर हो रहे उत्पीड़न पर अंकुश लगाने के लिए कहा जाएगा।
सचिवालय के गेट पर पढ़ी हनुमान चालीसा
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने लघु सचिवालय के गेट पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। पुलिस ने भीड़ को अंदर जाने से रोका तो प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बांग्लादेशी घुसबैठियों को भी सरकार इसी तरह रोके। प्रदर्शन में 12 से लेकर 15 साल के तक बच्चे भी शामिल रहे। गुरुकुल आर्य नगर से छात्रों को प्रदर्शन में बुलाया गया। गुरुकुल के 14 साल के छात्र लक्ष्य ने कहा कि ” बांग्लादेश में हिंदुओं को जो मारा जा रहा है उसके खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। हम बांग्लादेश के हिंदुओं को आजाद करवाना चाहते हैं। सरकार को इसके लिए कदम उठाने चाहिए”।
पर्वतारोही अनीता कुंडू भी प्रदर्शन भी शामिल
प्रदर्शन में शहर की अन्य संस्थाएं भी जुड़ीं। इस प्रदर्शन में पर्वतारोही अनीता कुंडू भी शामिल रहीं। अनीता कुंडू ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं का उत्पीड़न हो रहा है यह सही नहीं है। हम बांग्लादेश के हिंदुओं तक यह संदेश दिलाना चाहते हैं वहां की जनता के बीच यह मैसेज देना चाहते हैं कि बांग्लादेश के हिंदू अकेले नहीं है भारत उनके साथ है।
बांग्लादेश की सरकार को भारत से सीख लेनी चाहिए कि किस प्रकार सभी धर्मों के लोग यहां एकजुट रहते हैं उसी प्रकार बांग्लादेश में भी भारत जैसा माहौल बनाना चाहिए। अगर वहां की सरकार ने सख्त कदम नहीं उठाए तो फिर यहां की लोग कुछ भी कर गुजरेंगे।
News Source : DainikBhaskar