Star Khabre, Faridabad; 08th February : 8 जनवरी जनवरी निगम चुनाव के उपरांत से ही मेयर पद ,सीनियर डिप्टी मेयर पद और डिप्टी मेयर पद के लिए भागदौड़ शुरु हो गई थी । हाल ही में सजी हुई डोली भी वापिस हो गई 2 फरवरी को मेयर पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह रखा गया था । लेकिन वह भी टल गया परंतु सुमन वाला के मेयर पद को लेकर कोई भी विवाद पार्टी की तरफ से नजर नहीं आया । लेकिन आज सोशल मीडिया पर वायरल संदेशों द्वारा यह जानकारी मिल रही है कि अदालत द्वारा सुमन बाला को नोटिस जारी कर दिया गया है । इस नोटिस में अदालत के अगले फैसले तक सुमन बाला को मेयर बनाने पर रोक लगा दी गई है ।
8 जनवरी के चुनाव के बाद से ही मेयर पद के लिए खींचतान चल रही थी लेकिन आज एक नया विवाद सामने आ गया है । आज अगर सूत्रों की माने तो माननीय न्यायधीश गरिमा यादव जी की कोर्ट से एक नोटिस जारी हुआ है। जिसमें अगला आदेश आने तक सुमन बाला को मेयर पद पर आसीन करने के लिए रोक लगा दी गई है । अब अगर सूत्रों की माने तो कल यानी 9 तारीख को सुमन वाला सहित उन सभी सम्बंधित विभागों को अदालत में पेश का आदेश हुआ है जिन्हें कोर्ट ने समन जारी किया है । कुल मिलाकर सुमन बाला का मेयर पद पर आसीन होना अभी मुश्किल लग रहा है । लेकिन पार्टी पूर्णतया एकमत नजर आ रही है क्योंकि पार्टी का कहना है कि किसी भी दस्तावेजों में कोई भी छेड़छाड़ नहीं की गई है । और सुमन वाला के द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेज सही व सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है । लेकिन सच्चाई कुछ भी हो फिलहाल अभी मेयर पद के लिए सुमन बाला के नाम पर न्यायालय द्वारा रोक लगा दी गई है। सोशल मीडिया पर यह खबर पूर्णता वायरल हो चुकी है ।
सुमन बाला से संपर्क किया गया तो पता चला कि वह अभी शहर से बाहर है और उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है