Star Khabre, Faridabad; 26th July : भाई-बहन के त्यौहार रक्षाबंधन पर भाई बहन के रिश्ते को प्यार के धागे में बांधने का काम फरीदाबाद में बनने वाली साईं राखी बखूबी करती है। साईं राखी नामक फरीदाबाद की एकमात्र राखी कंपनी फरीदाबाद सहित पूरे देश में पिछले 15 सालों से राखी का व्यापार कर रही है। कंपनी के डायरेक्टर अजय खरबंदा और पंकज खरबंदा का कहना है कि वह सिर्फ धागों से राखी बनाने का काम ही नहीं करते बल्कि रिश्तों को प्यार के धागे में संजोने का कार्य भी करते है।
अजय खरबंदा और पंकज खरबंदा ने स्टार खबरें से खास बातचीत में कहा कि साईं राखी ने इस बार राखियों में एक खास लटकन का प्रयोग किया है। उन्होंने दावा किया कि पूरे देश में इस तरह का प्रयोग अभी तक किसी भी कंपनी ने नहीं किया। यह खास प्रयोग इस बार रक्षाबंधन के पर्व में देश की बहनों को काफी पसंद आएगा। अजय खरबंदा ने कहा कि वह हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए राखी बनाते हैं। इस बार भी उन्होंने काफी नए डिजाईन बनाए हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि छोटे बच्चों से लेकर युवा वर्ग व बड़े बुजुर्गों तक सभी को उनकी राखी के डिजाईन काफी पसंद आएंगे।
पंकज खरबंदा ने दावा किया कि साईं राखी जो राखी के डिजाईन मार्केट में उतारती है, वह राखी बनाने वाली कोई भी कंपनी नहीं बनाती। उन्होंने कहा कि उनके डिजाईन सबसे अलग होते हैं और यही कारण है कि हर साल रक्षाबंधन के त्यौहार पर पूरे देश में उनकी राखी देश की बहनों को काफी पसंद आती है। उन्होंने कहा कि हर साल हमारी राखियों की डिमांड बढ़ती जा रही है। जहां 15 साल पहले चंद महिला कारीगरों के साथ राखी बनाने का व्यापार शुरू किया था वहीं अब 60 से भी अधिक महिलाएं पूरे साल राखी बनाने का कार्य करती हैं। पूरे साल में उक्त महिला कारीगरों द्वारा बनाई गई राखी रक्षाबंधन के समय पूरे देश में सप्लाई की जाती है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद की यह साईं राखी कंपनी पूरे देश में राखी का लोहा मनवाने में कामयाब रही है।