Shikha Raghav, Faridabad; 05th January : वार्ड नं.20 से चुनाव चिन्ह् उगता सूरज की तरह ही चमकती हुई नजर आ रही रीता भड़ाना का उम्मीदवार छत्तीस बिरादरी समर्थित उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही रीता भड़ाना को आज सैक्टर-45 एवं 46 में लोगों का एकतरफा समर्थन मिला। लोगों के मिल रहे भारी समर्थन के चलते उनकी जीत सुनिश्चित नजर आ रही है और कार्यकर्ताओं में अलग ही जोश देखने को मिल रहा है। उनको मिल रहे भारी जनसमर्थन से विरोधियों के होश उड़े हुए हैं। ग्रीनफील्ड कॉलोनी में आज रीता भड़ाना के पति सुरेन्द्र भड़ाना एवं अमित बिश्नोई ने डोर-टू-डोर अभियान चलाया और लोगों से उगता सूरज के चुनाव चिन्ह् पर वोट डालकर रीता भड़ाना को विजयी बनाने की अपील लोगों से की। ग्रीनफील्ड कॉलोनी में मनोज थरेजा, गोल्डी, राजन खेड़ा, अमन कालड़ा, विक्रम, अक्षय, कुनाल, नीतू, सोनू भड़ाना, जित्ते खटाना, शैमी भड़ाना, अजीत नागर, पंकज चौधरी, रवि भड़ाना, कालू तंवर, पप्पी भड़ाना, खुशीराम अवाना एवं गौरव गुप्ता सहित अनेक लोगों ने रीता भड़ाना के समर्थन में घर-घर जाकर लोगों से जनसम्पर्क किया। दयालनगर में मंत्री पुत्र विजय प्रताप ने भारी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं आपके लिए कोई नया नहीं हूं और आप लोगों के बीच रहकर ही क्षेत्र की सेवा करना मेरा धर्म है, चाहे वह निगम पार्षद के रूप में हो या विधायक या मंत्री के रूप में। उन्होंने कहा कि रीता भड़ाना को विजयी बनाकर आप मुझे विजयी बना रहे हैं, इसलिए जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके मतदान कर रीता भड़ाना को निगम सदन में भेजें और अपने क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करें। दयालनगर में आयोजित सभा में डा. आर एन सिंह, गजानंद तिवारी, डा. लाखन सिंह, विनोद शर्मा, पूर्व मेयर सुबेदार सुमन, नेतराम शर्मा, सुंदर भडाना, मुरारीलाल, महावीर राणा, अनिल कश्यप, परविन्द्र सिंह, इन्दु झा, मनोज झा, उमेश दूबे, विनोद यादव आदि मौजूद थे। रीता भड़ाना ने भी सैंकड़ों महिलाओं के साथ दयाल नगर एवं ग्रीनफील्ड कॉलोनी में घर-घर जाकर लोगो से वोट मांगें, जहां पर महिलाओं ने उनका तहेदिल से स्वागत किया और बहन रीता भड़ाना को भारी मतों से विजयी बनाने का आशीर्वाद दिया। पंचायती उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही रीता भड़ाना ने ग्रीनफील्ड एवं दयाल नगर में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वो सदैव आमजन के हितों को साथ चलेंगी और आपको पूर्ण विश्वास दिलाती हैं कि भाजपा की नीतियों से दुखी आ चुकी जनता इस बार निगम चुनावों में उनको सच का आईना दिखा देंगी और चुनाव चिन्ह् उगता सूरज को जगमगा देगी।