Star khabre, Entertainment; 15th January : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में हैं और उनकी मूवी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। कंगना ने हाल ही में ‘इमरजेंसी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी, जिसमें खासतौर पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने फिल्म देखी थी।
इस बीच News 24 के मंथन 2025 कार्यक्रम में एडिटर इन चीफ अनुराधा प्रसाद ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से एक्सक्लूसिव बातचीत की, जिसमें नितिन गडकरी ने कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने कंगना की ‘इमरजेंसी’ को लेकर भी खुलकर बात की।
‘इमरजेंसी’ पर क्या बोले नितिन गडकरी (Nitin Gadkari On Kangana Ranaut Emergency)
हाल ही में कंगना रनौत ने नितिन गडकरी के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी अब उन्होंने ‘मंथन 2025 कार्यक्रम’ में फिल्म के बारे में बात की। नितिन गडकरी ने कहा, ‘बहुत सुंदर पिक्चर बनी है, इंदिरा जी का कंगना ने सुंदर काम किया है। मैं इस फिल्म से जुड़ पाया, क्योंकि मैंने इमरजेंसी को जिया है, उस समय मैंने 2-3 साल जेल देखी। मेरे दादाजी गुजर गए थे और मैं पेरोल लेकर जेल पहुंच, तो उसने कहा सूर्यास्त हो गया है बैठो। सुबह 5 बजे तक दरवाजा खुला नहीं अभी भी सूरज निकला नहीं। मेरे मामा हमको छुड़ाकर लेकर गए, तब जाकर अंतिम संस्कार हुआ।’
रील और रियल इमरजेंसी में क्या अंतर है?
रियल इमरजेंसी और फिल्म में क्या अंतर है, इस सवाल पर नितिन गडकरी ने कहा, ‘फिल्म में इंदिरा जी की अच्छी साइड भी है, वो पूरी तरह से इंडिपेंडेंट, इम्पार्शल और फेयर पिक्चर है और इमरजेंसी का इतिहास उसमें है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद जो-जो घटनाक्रम- बांग्लादेश की वॉर है।’
इस देश में फिल्म की रिलीज पर लगा बैन
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज को अब सिर्फ 2 दिन बचे हैं, लेकिन उससे पहले फिल्म मेकर्स को बड़ा झटका लगा है। ‘इमरजेंसी’ की रिलीज पर पड़ोसी देश बांग्लादेश ने बैन लगा दिया है। इसकी वजह ये है कि पिछले कुछ समय से दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं।
News Source : E24