Star Khabre, Faridabad; 23rd November : रेल बजट में पास किए गए लक्कडपुर रेलवे फाटक ओवरब्रिज को जल्द बनाने की मांग को लेकर आज युवा इनेलो के प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता अजय भड़ाना के नेतृत्व में कालोनीवासियों ने नॉर्दन रेलवे के दिल्ली मण्डल के डीआरएम अरूण अरोड़ा के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर अजय भड़ाना ने बताया कि शिवदुर्गा विहार कालोनी, दयालबाग एवं गांव लक्कडपुर के हजारों लोग मथुरा रोड दिल्ली की ओर जाने के लिए प्रतिदिन लक्कडपुर रेलवे फाटक का प्रयोग करते है, इसलिए यहां अक्कर रेलवे हादसे होते रहते है और वर्ष 2010 से 2016 के बीच करीब सैकड़ों लोग हादसों के कारण अपनी जान गंवा चुके है। ज्ञात हो कि लक्कडपुर रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर इनेलो पार्टी द्वारा जहां हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था वहीं समय-समय पर रेलवे विभाग के आला अधिकारियों सहित प्रधानमंत्री व अन्य संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजकर इस ओवरब्रिज को बनाने की मांग रखी गई थी। फरवरी, 2016 को पारित रेल बजट में लक्कडपुर रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाने के लिए 1 करोड़ 29 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई थी। अजय भड़ाना ने बताया कि लक्कडपुर रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनने से जहां लक्कड़पुर रेलवे फाटक पर घटित होने वाले हादसों में कमी आएगी वहीं लोगों को आवागमन में भी सहूलियतें मिलेगी। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से रेलवे अधिकारियों से मांग की कि इस ओवरब्रिज को लेकर युद्धस्तर पर कार्य किए जाए और जल्द ही इसका निर्माण पूरा किया जाए ताकि लोगों को राहत मिले। इस अवसर पर श्री सतपाल शर्मा, सतेंद्र भड़ाना, गणेश चंद्रा, राम सुमेर तिवारी, रिंकू पाठक, संजय भड़ाना, नीरज भड़ाना, प्रमोद तिवारी, विजय मिश्रा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।