Shikha Raghav, Faridabad; 05th January : केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि नगर निगम चुनाव किसी भी शहर के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण होते हैं। इन चुनावों में वे लोग भी मैदान में होते हैं, जिनका जनता व विकास से कोई सरोकार नहीं होता। लेकिन कई ऐसे उम्मीदवार हमेशा मैदान में रहते हैं, जिनका असल उद्देश्य अपने क्षेत्र का विकास एवं लोगों के दुख सुख में हमेशा शामिल होना होता है। श्री गुर्जर ने यह विचार वार्ड नंबर 33 स्थित सैक्टर 11 के पार्क में आयोजित जनसभा में व्यक्त किए।
श्री गुर्जर ने इस सभा में पार्टी प्रत्याशी धनेश अदलक्खा के लिए लोगों से वोट की अपील की। श्री गुर्जर का इस वार्ड में यह तीसरा दौरा है। इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार दीपक मंगला भी मौजूद थे। श्री मंगला ने भी लोगों से भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। इससे पहले बीते बुधवार को वार्ड के युवा वर्ग ने भी धनेश अदलक्खा को समर्थन देने की घोषणा की है। इससे अदलक्खा खेमे का हौंसला बुलंदी पर है।
श्री गुर्जर ने लोगों से कहा कि यह इस देश व प्रदेश की खुशकिस्मती ही कही जाएगी कि जब से मोदी व मनोहर सरकार सत्ता में आई है, इस देश व प्रदेश का ढांचा बदला हुआ दिखाई देने लगा है। सत्ता में बैठे हर व्यक्ति की सोच केवल निष्पक्ष व ईमानदारी से विकास करने की है। यही वजह है कि अब वह चाहते हैं कि देश व प्रदेश के साथ साथ नगर निगम में भी भाजपा की सरकार बन जाए, फिर क्या फरीदाबाद क्षेत्र की काया भी पूरी तरह से पलट जाएगी। इस मौके पर भाजपा उम्मीदवार धनेश अदलक्खा ने कहा कि उन्हें एक बार फिर से मौका दे दो, वह अपने वार्ड में पहले से भी कई गुणा ज्यादा काम करके दिखा देंगे। लोगों ने उन्हें केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में भारी बहुमत से जिताने का भरोसा दिया।