सारन गांव व जवाहर कालोनी में निगम द्वारा की गई फॉगिंग
Star Khabre, Faridabad; 27th September : शहर में चिकनगुनिया, डेंगू व मलेरिया जैसे वायरलों के बढ़ते प्रकोप के चलते नगर निगम प्रशासन ने क्षेत्र में फॉगिंग करवाने की शुरूआत करवा दी है। इसी कड़ी में आज वार्ड नंबर 7 के वरिष्ठ भाजपा नेता बीर सिंह नैन ने आज स्वयं नगर निगम के कर्मचारियों के साथ वार्ड के अंतर्गत आने वाले गांव सारन व जवाहर कालोनी में जगह-जगह फॉगिंग करवाई। इस मौके पर बीर सिंह नैन ने नगर निगम आयुक्त श्रीमती सोनल गोयल का आभार जताते हुए कहा कि पिछले दिनों उन्होंने क्षेत्र में व्याप्त सीवरेज, मच्छरों के बढ़ते प्रकोप व टूटी सडक़ों के बाबत निगमायुक्त से शिकायत रखी थी, जिस पर उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्याओं समाधान हो जाएगा।
इसी के मद्देनजर आज क्षेत्र में फॉगिंग की गई है। इस दौरान वार्ड के लोगों ने श्री नैन को टूटी सडक़ें, नाली-खड़ंजे एवं ओवर सीवरेज की समस्याओं से अवगत करवाया। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद बीर सिंह नैन ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास की नीति के तहत देश व प्रदेश का विकास कर रही है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आज समाज के हर वर्ग को मिल रहा है और लोगों को अब भाजपा सरकार में भय व भ्रष्टाचारमुक्त शासन उपलब्ध करवाया जा रहा है। श्री नैन ने कहा कि जल्द ही एनआईटी विधानसभा क्षेत्र की टूटी सडक़ें व ओवरफ्लो सीवरेज की समस्याओं का भी निराकरण किया जाएगा और लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलबध करवाई जाएगी। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, दीपक मोहन, रोहित नैन, यादराम नैन, मोती मास्टर जी, प्रेम सिंह नैन सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे।