Shikha Raghav, Faridabad; 04th January : वार्ड नं.20 से 36 बिरादरी से समर्थित उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही रीता भड़ाना को आज सैक्टर-45 एवं 46 में लोगों का एकतरफा समर्थन मिला। लोगों के मिल रहे भारी समर्थन के चलते उनकी जीत सुनिश्चित नजर आ रही है और कार्यकर्ताओं में अलग ही जोश देखने को मिल रहा है। उनको मिल रहे भारी जनसमर्थन से विरोधियों के होश उड़े हुए हैं। इसके अलावा पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप के सुपुत्र विजय प्रताप ने स्वयं दयाल नगर में जाकर विशाल जनसभा को सम्बोधित किया और जहां पर लोगों ने हाथ उठाकर रीता भड़ाना को चुनाव चिन्ह् उगते हुए सूरज पर मुहर लगाकर विजयी बनाने का आश्वासन दिया। रीता भड़ाना की जीत ही वार्ड नम्बर -20 में विकास कार्यों के द्वार खोलेगी।
विजय प्रताप सिंह ने कहा कि रीता भड़ाना सुशिक्षित ,ईमानदार प्रत्याशी है वह वायदा करते हैं कि रीता भड़ाना की जीत जितनी वोटों से होगी ,विकास कार्य उसी गति से वार्ड नम्बर 20 में करवाए जाएंगे । वहीं सैक्टर-45 एवं 46 में भी सुरेन्द्र, जयभगवा एडवोकेट, बलबीर पहलवान, जित्ते गुर्जर, सोनू भड़ाना, अजीत नागर, पंकज चौधरी, सुनील भड़ाना ने रीता भड़ाना को भारी मतों से विजयी बनाने का आशीर्वाद प्रदान किया और उनके साथ घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगे। दयाल नगर मे लोगो को सम्बोधित करते हुए विजय प्रताप ने कहा कि वो सदैव आमजन के हितों को साथ लेकर चले हैं और यही उम्मीद रीता भडाना से भी रखते हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि भाजपा की नीतियों से दुखी आ चुकी जनता इस बार निगम चुनावों में उनको सच का आईना दिखा देगी और चुनाव चिन्ह् उगता सूरज को जगमगा देगी। इस मौके पर डा. आर एन सिंह, डा. लखन, उमेश, माता प्रसाद, सुन्दर, विनोद, अनिल, मास्टर, तिवारी ने विजय प्रताप को भरोसा दिलाया कि वो भारी मतों से उनके द्वारा समर्थित प्रत्याशी रीता भड़ाना को विजयी बनाकर भेजेंगे।