Shikha Raghav, Faridabad; 01st January : नगर निगम वार्ड 21 से सर्व समाज सर्मर्थित उम्मीदवार जितेन्द्र भड़ाना (जित्ते) को उस समय और ज्यादा मजबूती मिल गई, जब पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह के सुपुत्र कांग्रेसी नेता विजय प्रताप ने उनके समर्थन में खुलकर लोगों से वोट मांगे। इस मौके पर उनके साथ सैंकड़ों समर्थकों ने विजय प्रताप ङ्क्षसह जिन्दाबाद एवं जितेन्द्र भड़ाना को विजयी बनाने के नारे लगाए। जितेन्द्र भड़ाना के समर्थन में प्रचार मैदान में कूदे विजय प्रताप सिंह ने कहा कि वार्ड 21 की जनता जानती है कि जितेन्द्र भड़ाना ईमानदार ,कर्मठ एवं सशक्त सर्व समाज द्वारा सर्मथित प्रत्याशी है और हमेशा लोगों की समस्याओं को निपटाने एवं सुख दुख के साथी हैं। उन्होंने बहुत कम समय में अपनी कड़ी मेहनत और ईमानदारी के बल पर अपनी पहचान कायम की है और लोगों के बीच में विश्वास कायम किया है। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह के समक्ष मैथ्यू डेरा, ध्रुव डेरा ,लक्ष्मी डेरा व खोरी के सैकड़ों लोगों ने जितेन्द्र भड़ाना का समर्थन किया।
इस मौके पर शिव दुर्गा विहार के सभी ब्लॉकों से उपस्थित हजारों लोगों ने कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह के समक्ष जितेन्द्र भड़ाना (जित्ते) को जीत का आर्शिवाद दिया और उन्हें आश्वासन दिया कि वह जितेन्द्र भड़ाना को भारी मतों जिता कर नगर निगम के सदन में भेजेंगे। इस अवसर पर दूबे जी, सुबेदार सुमन, संदीप आदि ने पूर्व मंत्री सुपुत्र विजय प्रताप को भरोसा दिलाया कि वो जितेन्द्र भड़ाना को जिताकर ही दम लेंगे। विजय प्रताप ने कहा कि पिछले काफी समय से वार्ड विकास की बाट जोह रहा है और जनता को कई समस्याओं से भी जूझना पड़ा है, इसलिए जितेन्द्र भड़ाना (जित्ते) को विजयी बनाकर इस वार्ड से विजयी बनाकर भेजें, ताकि क्षेत्र में विकास कार्य हो सकें और लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए न तरसना पड़े। इस अवसर पर वार्ड नं. 21 से प्रत्याशी जितेन्द्र भड़ाना उर्फ जित्ते ने कहा कि मुझे सदैव इस वार्ड के लोगो का प्यार और आशीर्वाद मिला है अब जनता ने ही हमें इस वार्ड से चुनावी मैदान में उतारा है और जनता ही हमें विजयी बनायेगी। उन्होंने कहा कि हमारा ध्येय व लक्ष्य केवल और केवल विकास का है। इभी तक इस वार्ड की जनता ने बहुत दुख सहे हैं और हमेशा उपेक्षा का शिकार रहा है। अब हम और ज्यादा दुख नहीं झेलेंगे और अपने क्षेत्र का विकास करेंगे, इसीलिए हमें स्वयं चुनावी मैदान में आना पड़ा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम सभी मिलकर इस वार्ड को सुंदर व सुशील बनायें।