Star khabre, Faridabad; 27th September : विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में हरियाणा पर्यटन निगम द्वारा आज 28 सितंबर को खूबसूरत अरावली पहाड़ियों में एक रोमांचक ट्रैकिंग अभियान का आयोजन किया जा रहा है। अभियान में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए भी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
हरियाणा पर्यटन निगम के जोन प्रमुख हरविंदर यादव ने बताया कि 28 सितंबर की सुबह यह ट्रैकिंग सरस टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स, दमदमा से बड़ा झोड़ (तालाब) तक शुरू होगी। उन्होंने बताया कि अरावली पहाड़ियों के शांत परिदृश्यों में यह ट्रैकिंग 4.5 किमी की दूरी तय करेगी। जिसमें मतदाता जागरूकता के साथ साथ ट्रेल ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए अनूठे अवसर प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह यात्रा प्रकृति प्रेमियों के लिए जैव विविधता का अध्ययन करने, पक्षी देखने, पेड़ों की पहचान करने और संभावित वन्य जीव देखने का अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने हरियाणा पर्यटन निगम द्वारा प्रदेश के अन्य टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा वासियों को लोकतंत्र व प्रकृति के महत्ता बताने के लिए आज मोरनी हिल्स पर ट्रैकिंग, होटल राजहंस फरीदाबाद, तिलयार टूरिस्ट रिसॉर्ट रोहतक, रेड बिशप टूरिस्ट रिसॉर्ट पंचकूला और कई अन्य स्थानों पर रोमांचक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।