Star Khabre, Faridabad; 25th September : सैक्टर-15 स्थित कम्यूनिटी सैंटर में श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी द्वारा 9वीं रामलीला मंचन की पूरी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। यह जानकारी श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी के प्रधान राकेश आहूजा ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
उन्होंने कहा कि रामलीला का मकसद भारतीय संस्कृति और परंपराओं को युवाओं के बीच लाना है, क्योंकि आज का युवा भारतीय संस्कृति और नैतिक मूल्यों के प्रति बहुत उदासीन है। रामलीला के मंचों पर राम के चरित्र का वर्णन कर लोगों में भाईचारे त्याग तथा प्रेम की भावना को बलवती करना है। 30 सितंबर से आयोजित होने वाली इस रामलीला में 8 महिलाओं सहित 45 कलाकार विभिन्न किरदारों में हिस्सा ले रहे हैं। वहीं दूसरी ओर देर रात तक चलने वाली कलाकारों की रिहर्सल को भी फाइनल टच दिया जा रहा है। आर्ट डायरेक्टर अजय खरबंदा ने बताया कि मंच की सजावट के लिए भी कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने बताया कि इस बार नई तकनीक का इस्तेमाल कर श्रद्धा रामलीला कमेटी द्वारा मंचित रामलीला लोगों को यू टयूब पर दिखाई देगी। डायरेक्टर अनिल चावला ने बताया कि रामलीला को सही समय पर चालू किया जाए इसके लिए कलाकारों के मेकअप के लिए मैकअप आर्टिस्ट बुलाए गए हैं ताकि कलाकार सही समय पर तैयार होकर रामलीला का मंचन शुरू कर सके। इस अवसर पर उपप्रधान श्रवण चावला, उद्योगपति विवेक गुप्ता, महासचिव शैलेंद्र गर्ग, कोषाध्यक्ष दिलीप वर्मा, मंच संचालक लाजपत चावला, रितेश, तान्या, युगंधा, मोनिक, रूशाली, प्रिया, रजनी सहित अनेक कलाकार उपस्थित थे।