श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने किया पूजन
Star Khabre, Faridabad; 01st November : सेक्टर 44 सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम एवं श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में आज श्री गोवर्धन पूजा पर्व का आयोजन किया गया जिसमें मौजूद अधिपति श्रीमद् जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने सविधि भगवान गोवर्धन का पूजन किया। इस अवसर पर हजारों भक्त मौजूद रहे।
इस मौके पर जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण का एक नाम गौवर्धन के नाम से भी प्रचलित है। उन्होंने गोप परिवारों की रक्षा के लिए पर्वत को अपनी अंगुली पर धारण किया और इंद्र के घमंड को तोड़ा। उन्होंने बताया कि अहंकार किसी का भी नहीं टिक सकता है क्योंकि अहंकार भगवान का भोजन है। जो अहंकार को धारण करेगा, उसका नाश परमात्मा स्वयं करते हैं। इसलिए जितना हो सके अपने जीवन में संयत रहना चाहिए और एक दूसरे के काम आना चाहिए। यही मानवता है। उन्होंने सविधि पूजन करने के बाद भक्तों को प्रसाद भी प्रदान किया। वहीं आज के दिन यहां पर बने अन्नकूट को पाने वालों की भी संख्या हजारों में रही। बाजरे में विभिन्न प्रकार के अन्य सब्जियां व अन्य पदार्थ डालकर बने अन्नकूट को सभी ने बड़े भक्तिभाव से प्राप्त किया।