Star Khabre, Faridabad; 09th October : एनआईटी एक नंबर मार्केट स्थित श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में Administrator नियुक्त कर दिया गया है। जी हां यह खबर सच है। सूत्रों से पता चला है कि आज यानि शुक्रवार को चंडीगढ़ में फरीदाबाद के श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में Administrator नियुक्त करने के आदेश पारित कर दिए गए हैं। इस निर्णय के बाद यह तो तय हो गया कि हरियाणा में अब कानून व्यवस्था सुदृढ़ है। आपको बता दें कि Star खबरें न्यूज पोर्टल ने आपको यह न्यूज कल यानि 8 अक्टूबर को ही दे दी थी कि आज यानि 9 अक्टूबर को मंदिर में Administrator नियुक्त हो सकता है। आज इस खबर को भी आप सब तक सबसे पहले Star खबरें न्यूज पोर्टल ही पहुंचा रहा है कि मंदिर में Administrator नियुक्त हो चुका है।
वर्ष 2009 से श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर पर चल रहे विवाद का शुक्रवार को अंत हो गया। मंदिर पर Administrator नियुक्त कर दिया गया है। अब मंदिर प्रशासन की देखरेख में चलेगा। वर्ष 2013 में जोगेन्द्र चावला के हक में व राजेश भाटिया के खिलाफ कोर्ट के आदेशों को संज्ञान में लेते हुए आज रजिस्ट्रार जनरल ने मंदिर में Administrator नियुक्त करने का फैसला ले लिया। सूत्रों ने बताया कि जनरल रजिस्ट्रार ने फैसले पर मुहर लगा दी है।