Star khabre, National; 25th February : दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। सज्जन कुमार को 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े सरस्वती विहार हिंसा के मामले में उम्रकैद की सजा दी गई है। यह दूसरी बार है जब सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा मिली है, क्योंकि वह पहले से ही दिल्ली कैंट मामले में उम्रभर की सजा काट रहे हैं।
पीड़ितों ने की थी फांसी की मांग
इस मामले में दिल्ली पुलिस और दंगे के पीड़ितों ने सज्जन कुमार के खिलाफ फांसी की सजा की मांग की थी। पुलिस ने अदालत में दलील दी कि यह मामला निर्भया केस से भी ज्यादा गंभीर है, क्योंकि निर्भया केस में एक महिला को निशाना बनाया गया था, जबकि इस मामले में एक विशेष समुदाय के लोगों को जानबूझकर निशाना बनाया गया। पुलिस का कहना था कि 1984 के सिख विरोधी दंगे मानवता के खिलाफ एक घिनौना अपराध थे।
दंगों में कई निर्दोष लोगों की गई थी जान
सज्जन कुमार पर आरोप था कि उन्होंने 1984 के सिख दंगों के दौरान सिखों के खिलाफ हिंसा भड़काई थी, जिसके कारण कई निर्दोष लोगों की जान गई। अदालत ने उन्हें दोषी ठहराते हुए यह कड़ा फैसला सुनाया।
News Source: PunjabKesari