Star khabre, Haryana; 11th March : हरियाणा विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान मंगलवार को शिक्षा का मुद्दा गूंजा। कहीं नये कॉलेज की मांग उठाई गई तो कहीं शिक्षकों की कमी का मामला उठा। शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने कहा कि सरकार ने हर 20 किमी पर एक कॉलेज बनाने का संकल्प लिया हुआ है। जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने महिला कॉलेज स्थापित करने की मांग की। शिक्षा मंत्री ने बताया कि जुलाना शहर में राजकीय कॉलेज है। इसमें 208 बेटियां और 213 लड़के पढ़ रहे हैं। इसके बाद भी कॉलेज में 161 सीट खाली हैं। शहर से एक किमी दूर पंडित घासीराम कन्या गुरुकुल महाविद्यालय है और इसमें भी 404 सीटें खाली हैं।
विनेश फोगाट ने इस मांग को हलके के खिलाड़ियों व बहन-बेटियों की आवाज बताते हुए कहा कि ग्रामीण इलाका होने की वजह से अभिभावक बेटियों को कॉ-एड कॉलेज में नहीं भेजना चाहते। ऐसे में लड़कियों के लिए अलग से कॉलेज होना चाहिए। कैबिनेट मंत्री ने कहा – पहले से मौजूदा दोनों कॉलेजों में सीटों को भरवाने के लिए भी विपक्ष को प्रयास करने चाहिएं। उन्होंने कहा कि डिमांड बढ़ने के बाद सरकार को नया कॉलेज बनाने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन शहर में दो कॉलेज होने के बाद भी सीटें रिक्त हैं।
News Source : PunjabKesari