Star khabre, Faridabad; 27th September : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में जिला में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी विधानसभा क्षेत्रों के शिक्षण संस्थाओं (जहां मतदान केंद्र स्थित हैं) के प्रभारियों को मतदाताओं व पोलिंग को मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने बारे दिशा-निर्देश दिए।
डीसी विक्रम सिंह ने शिक्षण संस्थान के प्रतिनिधियों से कहा कि मतदाताओं के लिए बनाए गए मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों के बूथों पर आने पर उनके लिए सभी जरूरी बुनियादी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। बूथों पर चुनाव सम्बंधित सभी आवश्यक सुविधाओं को समयानुसार पूरा करें। मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार बिजली, पानी, रैम्प सहित तमाम मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें। मतदान के दिन दिव्यांग, वृद्ध एवं दृष्टिहीन मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर पहुंच कर वोट देने में किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके लिए निर्धारित नियमों अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी बूथों पर सुरक्षा के मद्देनजर सभी सीसीटीवी पूर्ण रूप से संचालित हो और लाइट की भी उचित व्यवस्था हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव से एक दिन पहले और चुनाव के दिन सभी बीएलओ अपने अपने बूथों पर उपस्थित रहें।