Star Khabre, Faridabad; 08th October : जिला कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष गुलशन बग्गा ने राज्य की भाजपा सरकार से बिजली की दरों में की गई वृद्धि को तुरंत वापिस लेने की मांग की है। गुलशन बग्गा ने प्रैस को जारी एक बयान में कहा है कि भाजपा सरकार ने बिजली के बिलों में बेहताशा वृद्धि करके हरियाणा की जनता की कमर तोडक़र रख दी है। उन्होंने कहा कि बिजली की दरों में लगभग 50 से 60 प्रतिशत की वृद्धि करके उपभोक्ताओं की जेबों पर डाका डालने का प्रयास किया है जिसे कांग्रेस पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। गुलशन बग्गा ने कहा कि भाजपा सरकार और बिजली निगम को जनभावनाओं का ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता को अच्छे दिन आने का वायदा किया था और आज वही भाजपा सत्ता मिलने पर जनता को रोने पर मजबूर कर रही है। गुलशन बग्गा ने कहा कि प्रदेश के लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने की बजाय भाजपा जनता को दोनों हाथों से लूटने में लगी है और अपनी तिजोरियां भरने पर लगी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने यदि जल्दी ही बढ़ी हुई बिजली दरों को वापिस नहीं लेकर लोगों को राहत नहीं दी तो वे सडक़ों पर उतरकर सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे।