Star khabre, Entertainment; 19th October : बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान काफी परेशान हैं। उनके दोस्त के जाने की एक्टर को गहरा सदमा लगा है। बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान को भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिली है। इसके बाद सलमान खान ने अपनी सुरक्षा बढ़ा ली है। ‘बिग बॉस 18’ के सेट पर भी एक्टर को करीब 60-70 गार्ड की सुरक्षा में देखा गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि सलमान खान ने बुलेटप्रूफ निसान एसयूवी खरीदी है। भाईजान के नई गाड़ी खरीदने से एक्टर के हार्डकोर फैंस काफी खुश हैं। सलमान खान के फैंस जानना चाहते हैं कि एक्टर की बुलेटप्रूफ निसान एसयूवी कार की क्या खासियत है और इसकी क्या कीमत है।
सलमान खान की कार की खासियत
सलमान खान की बुलेटप्रूफ निसान एसयूवी कार एक पेट्रोल वर्जन कार है। सलमान खान ने इस कार को विदेश से इंपोर्ट कपवाया है। ये कार भारत में नहीं मिलती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कार दुबई से भारत इंपोर्ट कराई जाएगी। कार सुरक्षा के लिहाज से काफी बढ़िया है। इस कार में एक्सप्लोर जीव अलर्ट इंडिकेटर लगा हुआ है। इस कार की ग्लास शिल्ड काफी मजबूत है। कार के शीशे को फायरिंग से बचने के लिए डिजाइन किया गया है।
सलमान खान की कार की कीमत
सलमान खान की बुलेटप्रूफ निसान एसयूवी कार की कीमत की बात करें तो लगभग 2 करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है। इसके साथ कार को भारत लाने में इम्पोर्ट ड्यूटी और बाकी के टैक्स भी लगेंगे। साल 2023 में जब सलमान खान को बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिली थी तब भी उन्होंने यूएई कार खरीदी थी। यूएई बुलेटप्रूफ कार को सलीम खान ने सलमान खान के लिए मंगाई थी।
हाई सिक्योरिटी के साथ काम पर लौटे सलमान खान
बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद ऐसी खबर थी कि सुरक्षा के चलते सलमान खान अपने काम से ब्रेक ले लेंगे। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। सलमान खान को 18 अक्टूबर, शुक्रवार को ‘बिग बॉस 18’ के सेट पर देखा गाय। इस दौरान सलमान खान लगभग 6–70 गार्ड्स के कड़ी सिक्योरिटी के साथ थे। आने वाले दिनों में सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ ने भी शूटिंग करते हुए नजर आएंगे।
News Source : E24