Star khabre, Faridabad; 25th September : सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल (रजि.) मार्किट नंबर-1 के प्रधान जोगेन्द्र चावला ने बताया कि राजेश भाटिया, अनिल भाटिया, संजय शर्मा, उमेश कोहली, अजय अरोड़ा व राकेश खन्ना के खिलाफ अदालत की अवमानना का नोटिस जारी किया गया है। प्रधान जोगेन्द्र चावला ने बताया कि राजेश भाटिया व अन्य को अदालत ने सन् 2013 से मंदिर की किसी भी गतिविधि में हस्तक्षेप करने से रोक लगा रखी है परन्तु जबरन व गुंडागर्दी करके फर्जी लेटर हैड तैयार कर व त्यौहारों पर कार्ड छाप कर वह निरंतर अदालत के आदेशों की अवहेलना कर रहा था।
इस कारण प्रधान जोगेन्द्र चावला ने अदालत में अवमानना की याचिका डाली जिस पर न्यायालय ने 11 नवंबर की तारीख लगाकर राजेश भाटिया से जबाव मांगा है। इसके द्वारा जिला रजिस्ट्रार को फर्जी दस्तावेज (एफिडेविट) नया रजिस्ट्रेशन कराना तथा फर्जी खाते खुलवाए व 2015 में पुन: फर्जी चुनाव कराने की योजना बनाई। इसके कारण जिला रजिस्ट्रार ने चुनावों को रद्द कर दिया। साथ ही बैंक खातों को सील कर दिया गया। यह सभी दस्तावेज अदालत में दिए गए जिसके चलते अदालत ने अवमानना का नोटिस जारी कर जबाव मांगा। प्रधान जोगेन्द्र चावला ने शहरवासियों से अपील की है कि यदि कोई संस्था की रसीद कटवाता है या मंदिर संस्था के नाम पर चंदा मांगता है तो पहले 9810628716 पर फोन करके सुनिश्चित कर ले कि क्या वह व्यक्ति संस्था द्वारा अधिकृत है या नहीं ताकि आपके द्वारा दिए गए धन का दुरूपयोग न हो सके।